रजनीश / ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। नगर पालिका परिषद करनैलगंज में व्याप्त भ्रष्टाचार एंव दुर्व्यवहार से क्षुब्ध सभासद शिवशंकर भट्ट निवासी बालूगंज ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर नपाप में बढ़ रहे भ्रष्टाचार, मानक विहीन कार्यों की निष्पक्ष जाँच एंव कार्यवाई की मांग की है। आरोप है नगर में हो रहे विकास कार्य मानक के अनुरूप नहीं हो रहे हैं। तहसील गेट के बगल बन रहा नाला एंव हुजूरपुर रोड पर बन रहे नालों का निर्माण मानक व नियमों को ताक पर रखकर किया जा रहा है। शिकायत करने पर अधिशाषी अधिकारी द्वारा बेईज्जत कराया जाता है। इन प्रकरण पर पर नपाप की अवर अभियंता बोलती हैं तो महिला होने के नाते उन पर दबाव डाला जाता है व मानकविहीन निर्माणकार्य अधिशासी अधिकारी के संरक्षण में हो रहा है। टेंडर का प्रकाशन प्रमुख दैनिक समाचार पत्रों में न निकलवा कर ऐसे पेपर में निकाला जाता है जो नगर में उपलब्ध नहीं है। इसी का फायदा उठाते हुए अधिशासी अधिकारी अपने मनमाफिक चहेतों को ठेका देते हैं उसके बाद ठेकेदार प्राइवेट ठेकेदारों से कार्य कराते हैं।हालांकि गुरुवार को तहसील में जिलाधिकारी ने औचक निरीक्षण के दौरान नपाप की शिकायत पर डीएम ने अधिशासी अधिकारी राजीव रंजन का वेतन रोककर कार्यवाई का निर्देश दिया था। इसकी शिकायत डीएम के साथ एसडीएम से भी की गई है। एसडीएम शत्रुघ्न पाठक का कहना है कि शिकायत की जांच कराई जाएगी। उधर ईओ राजीव रंजन सिंह का कहना है कि निर्माण कार्य पर लगातार निगरानी कराई जा रही है। निर्माण मानक के अनुसार हो रहा है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ