अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित एम एल के पी जी कॉलेज बीएड विभाग के तत्वावधान में स्काउट गाइड के पांच दिवसीय विशेष शिविर का दीक्षा समारोह का आयोजन किया गया।
जानकारी के अनुसार कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक गोविन्द राम, कार्यक्रम अध्यक्ष पूर्व डीन शिक्षा संकाय सिद्धार्थ विश्वविद्यालय डॉ अरुण कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित व मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करके किया। मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक व कार्यक्रम अध्यक्ष ने स्काउट-गाइड को तिलक लगाकर, स्कार्फ पहनाकर, पुष्पवर्षा करते हुये दीप के समक्ष देश की रक्षा व समाज की सेवा में समर्पित भाव से कार्य करने हेतु दीक्षा दिलाया। इसके पूर्व स्काउट गाइड ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत व देशभक्ति गीत प्रस्तुत कर सभी को को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वयंसेवक को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। पाँच दिनों तक चले विशेष शिविर में स्वयंसेवकों को शिविर निर्माण, बिना बर्तन के भोजन, विभिन्न प्रकार के गांठ लगाने का प्रशिक्षण दिया गया । अतिथियों का स्वागत डॉ रामराहीश व सीमा सिन्हा ने किया। शिविर संयोजक डॉ श्रीप्रकाश मिश्र ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। संचालन जिला संगठन सचिव उमाशंकर सिंह व आकाश पाण्डेय ने किया। इस अवसर पर डॉ के के सिंह, डॉ देवेन्द्र कुमार चौहान, प्रशिक्षक सिराजुल हक व अपर्णा एवं संगीता मिश्रा मौजूद रहीं।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ