अश्वनी गुप्ता/अजीत श्रीवास्तव
जनपद बलरामपुर के तुलसीपुर तहसील मुख्यालय के हनुमान गढ़ी चौराहे पर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का देवीपाटन मंडल मंडल आयुक्त एसवीएस रंगाराव ने औचक निरीक्षण किया। मंडलायुक्त ने स्वास्थ्य केंद्र पर चल रहे कोरोना टीकाकरण के प्रगति की जानकारी स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक सुमन्त सिंह चौहान से प्राप्त किया । प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर टीकाकरण हो जाने के उपरांत उपस्तिथ महिलाओं जिसमें माधुरी श्रीवास्तव, मोनिषा चक्रवर्ती, निर्मल कौर, संगीता सहित कई अन्य महिलाओं से उनका हालचाल पूछा। उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक सुमन्त सिंह चौहान को आवश्यक दिशा निर्देश दिया ।
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर देवीपाटन मंडल के मंडल आयुक्त एसवीएस रंगाराव ने सभी महिलाओं को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए बताया कि सरकार द्वारा प्रत्येक जनपद के तीन स्वास्थ्य केंद्रों को कोरोना टीकाकरण सेंटर बनाया गया है। जहां पर 45 वर्ष से 60 वर्ष के उम्र की महिलाओं को करोना का टीकाकरण किया जायेगा। उन्होंने महिलाओं को प्रेरित करते हुए कहा की जिन महिलाओं को कोरोना का टीका लग गया है वे अपने अपने गांव घरो मोहल्लों में जाकर दूसरी महिलाओं को टीकाकरण के लिए प्रेरित करें, जिससे ज्यादा ज्यादा महिलाएं निर्धारित स्वास्थ केंद्र पर पहुँचकर कोरोना का टीकाकरण कराएं । उन्होंने कहा कि आप सभी महिलाओं की सहभागिता ही भारत को कोरोना मुक्त कराने में एक सशक्त माध्य्म बन सकता है। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी तुलसीपुर विनोद कुमार सिंह, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक डॉक्टर सौम्या नायक, राम कुमार, शुभम श्रीवास्तव सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ