अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के विकासखंड तुलसीपुर थाना क्षेत्र हरैया के ग्राम भुलभुलिया में लगी भीषण आग में लगभग 5 दर्जन घर जलकर राख हो गए हैं । अग्नि पीड़ित परिवारों को त्वरित सहायता देने के लिए एक ओर जहां जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने मौके पर पहुंचकर संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए । वहीं सलाहकार पूर्वांचल विकास बोर्ड साकेत मिश्रा ने अपने प्रतिनिधि मनीष शुक्ला को अग्नि पीड़ित गांव में भेज कर पीड़ित परिवारों को तत्काल सहायता उपलब्ध कराने का निर्देश दिया । श्री मिश्रा के निर्देश पर मनीष शुक्ला ने गांव में पहुंचकर पीड़ित परिवारों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं के निदान हेतु प्रशासन से भी बातचीत की ।
साकेत मिश्रा की ओर से श्री शुक्ला ने अधिक नुकसान वाले परिवारों को ₹4000 तथा कम नुकसान वाले पीड़ित परिवार को ₹2000 की दर से त्वरित आर्थिक सहायता उपलब्ध कराया । इसके अलावा उन्होंने सभी के लिए भोजन हेतु आर्थिक सहायता देकर सामूहिक भोजन की व्यवस्था भी कराया है । उन्होंने क्षेत्रीय लेखपाल तथा संबंधित अधिकारियों से भी मुलाकात कर पीड़ित परिवारों को तत्काल सहायता उपलब्ध कराने के लिए भी अनुरोध किया है । साकेत मिश्र ने दूरभाष पर बताया कि पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ