अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना एम एल के पीजी कॉलेज बलरामपुर के तत्वाधान में चल रहे विशेष शिविर के चौथे दिन स्वयंसेवक व स्वयं सेविकाओं ने चारों कार्यक्रम अधिकारियों डॉ राजीव रंजन, डॉक्टर आशीष कुमार लाल, डॉराम रईस एवं डॉ आलोक शुक्ला के नेतृत्व में मतदान जागरूकता रैली निकालकर ग्रामीणों को मतदान के प्रति जागरूक किया।
जानकारी के अनुसार मतदाता जागरूकता रैली के उपरांत सभी स्वयंसेवक व स्वयं सेविकाओं ने टोली बनाकर ग्रामीण पुरुष, महिला व 18 साल से ऊपर के युवाओं को मतदान के संदर्भ में जानकारी दी तथा उन्हें मतदान हेतु प्रेरित किया । इसी बीच सभी स्वयंसेवक व स्वयंसेविकाओं ने उच्च प्राथमिक विद्यालय पियरा से चलकर आस-पास के गांव में जाकर पारिवारिक, सामाजिक एवं आर्थिक सर्वेक्षण किया और ग्रामीणों को शिक्षा, स्वास्थ्य, कुरीतियों का उन्मूलन एवं भ्रांतियों के निराकरण के उपायों से अवगत कराया। कार्यक्रमाधिकारी डॉ राजीव रंजन ने इस अवसर पर ग्रामीणों को बताए गए सभी उपायों के पालन हेतु प्रेरित किया और सहभागी स्वयं सेविकाओं स्वयंसेवकों को इसी तरह से सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने और राष्ट्र सेवा करने का निर्देश दिया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ