अखिलेश्वर तिवारी/वेद मिश्र
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के स्थित महारानी लाल कुंवरि स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छोटा परेड ग्राउंड में सिद्धार्थ विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित कराए गए खेलों की श्रृंखला में क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच को जीतकर एमएलके पीजी कॉलेज ने इतिहास रच डाला है ।
मेजबान टीम ने एचआरपीजी कॉलेज खलीलाबाद को बेहद रोमांचक मुकाबले में ओवर के अंतिम गेंद तक जद्दोजहद के लिए मजबूर कर दिया और अंततः 9 रनों से हराकर ट्राफी पर कब्जा किया । मुख्य अतिथि सदर विधायक पलटू राम ने खिलाड़ियों को पुरस्कार व ट्रॉफी प्रदान किया तथा विजेता व उपविजेता टीम के सभी खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करते हुए बधाई दी ।
एमएलके पीजी कॉलेज क्रीड़ा अधिकारी डॉ राजीव रंजन ने बताया कि सिद्धार्थ विश्वविद्यालय बनने के बाद शुरू किए गए विभिन्न खेलों की श्रृंखला में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन कराने का मौका एमएलके महाविद्यालय को दूसरी बार मिला है, जिसे महाविद्यालय के शिक्षक व शिक्षिकाओं तथा छात्र-छात्राओं के सहयोग से सकुशल संपन्न कराया गया। फाइनल मुकाबला रविवार को एमएलके पीजी कॉलेज तथा एचआरपीजी कॉलेज खलीलाबाद के बीच खेला गया है, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि विधायक सदर पलटू राम ने विजेता व उपविजेता टीम के कप्तान को ट्राफी प्रदान कर कार्यक्रम का गौरव बढ़ाया । मुख्य अतिथि का महाविद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा स्वास्त्य वाचन से स्वागत किया गया तथा छात्राओं द्वारा नृत्य के माध्यम से सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया । उन्होंने बताया कि टास जीतकर एमएलके पीजी कॉलेज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में 7 विकेट खोकर 94 रन बनाए। जवाब में एचआरपीजी कॉलेज खलीलाबाद बस्ती की टीम ने बेहद रोमांचक मुकाबला का प्रदर्शन करते हुए 15 ओवरों में केवल 85 रन ही बना सकी। एमएलके पीजी कॉलेज ने गत वर्षो में सिद्धार्थ विश्वविद्यालय की चैंपियन रही एचआरपीजी कालेज की टीम को 9 रनों से हराकर ना सिर्फ ट्रॉफी अपने नाम किया बल्कि विश्वविद्यालय व एमएलके पीजी कॉलेज के इतिहास में नया अध्याय जोड़ दिया ।
समापन कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्कृत विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष माधव राज द्विवेदी ने किया । वहीं कुशल संचालन श्रीप्रकाश मिश्रा द्वारा किया गया । टूर्नामेंट के दौरान गोंडा जनपद के प्रख्यात कवि शिवाकांत मिश्रा विद्रोही, राजनीत विज्ञान के विभागाध्यक्ष डॉक्टर प्रखर त्रिपाठी, हॉस्टल वार्डन डॉ आलोक शुक्ला, डॉ आशीष कुमार लाल, डॉक्टर राम रईस, श्री नारायण, डॉक्टर आयुष सिंह व जितेंद्र सिंह चौहान सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं तथा क्रिकेट प्रेमी मौजूद थे । उन्होंने एमएलके पीजी कॉलेज क्रिकेट टीम के कप्तान सुरेंद्र सिंह, टीम मैनेजर व कोच सहित सभी खिलाड़ियों को ऐतिहासिक विजय के लिए बधाई दी है । बताते चलें कि एमएलके पीजी कॉलेज के क्रीड़ा अध्यक्ष डॉ राजीव रंजन के निर्देशन में सभी खेलों का संपादन सकुशल संपन्न कराया जा रहा है ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ