अश्वनी गुप्ता/अजीत श्रीवास्तव
जनपद बलरामपुर के तहसील तुलसीपुर नई बाजार में बलरामपुर रोड पर विगत 9 दिनों से चल रहे राम कथा के दसवे दिन सायंकाल 1001 दिए जलाकर गायत्री दीप महायज्ञ का आयोजन किया गया।
गायत्री परिवार के प्रदीप गोयल ने बताया कि दीप यज्ञ कार्यक्रम का शुभारंभ कन्हैयालाल लाल वर्मा ने मातृ वंदना प्रस्तुत कर किया। नीरज गुप्ता ने गायत्री परिवार के संस्थापक वेदमूर्ति तपोनिष्ट पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य के जीवन दर्शन पर उद्बोधन दिया ।
बाद काशी प्रसाद तिवारी जी ने मर्यादा पुरुषोत्तम श्री रामचंद्र जी के पूरे परिवार से पूरे समाज को सीखने का मर्म बताते हुए युग तीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार की विस्तृत चर्चा की । जिला समन्वयक सत्य प्रकाश शुक्ल ने बताया कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में गुरु का वरण करना चाहिए। साथ ही उन्होंने जीवन जीने की कला व मैं क्या हूं का बोध कराते हुए कहा कि यह दीप यज्ञ के दीपक आपके साथ जाना चाहते हैं । आप उन्हें अंतर में बसा कर ले जाएं, जिससे कि आप स्वयं भी प्रकाशित हो और दूसरों को भी प्रकाशित करें । कार्यक्रम के अंत में दीप यज्ञ का कार्यक्रम पूरी टोली द्वारा संपन्न हुआ जिसमें राष्ट्र के उत्थानउत्थान, दैवीय आपदा के निवारण एवं सबके लिए सद्बुद्धि सबके लिए उज्जवल भविष्य हेतु विशिष्ट मंत्रों की आहुतियां दी गई । आयोजन में गायत्री परिवार के युवा मार्गदर्शक प्रदीप कुमार गोयल, परिव्राजक राम भारती गोस्वामी व राम कुमार सहित आयोजक मंडल के सक्रिय सदस्यों में राजू कसौधन, राजकुमार जायसवाल ,बजरंगी लाल गुप्ता ,राजेंद्र गुप्त व श्यामसुंदर सहित सैकड़ों लोग सम्मिलित हुए ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ