अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के पुलिस लाइंस तथा तुलसीपुर तहसील मुख्यालय स्थित आदिशक्ति मां पाटेश्वरी पब्लिक स्कूल परिसर में एसएससी ग्रुप ऑफ कंपनी के निदेशक धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू द्वारा ओपन जिम की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। एसएससी ग्रुप के एमडी द्वारा पुलिस लाइन एंव आदि शक्ति माँ पाटेश्वरी स्कूल में ओपेन जिम की सामग्री पहुंचा दी गई है ।
जानकारी के अनुसार एसएससी ग्रुप ऑफ कंपनीज के एमडी धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू द्वारा तुलसीपुर स्थित आदि शक्ति माँ पाटेश्वरी पब्लिक स्कूल एवं जनपद के पुलिस लाइन में ओपेन जिम बच्चों के लिए खेलने का किट सामग्री को पहुँचाया गया । कुछ दिनों पहले धीरेन्द्र प्रताप सिंह 'धीरु' ने देवीपाटन मंदिर का दर्शन कर मंदिर के महंत मिथिलेशनाथ योगी से मिलकर आदिशक्ति माँ पाटेश्वरी पब्लिक स्कूल में छात्रों के उत्तम स्वास्थ्य व फिटनेस हेतु ओपन जिम लगाने का अनुरोध किया था । स्वीकृति दिए जाने के पश्चात ओपेन जिम की सामग्री स्कूल में पहुँचाई गई है । बच्चों के स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए शीघ्र ही स्कूल परिसर में ओपन जिम लगाया जायेगा । वहीं जनपद बलरामपुर के स्टेडियम में ओपन जिम लगाने के लिए खेल निदेशालय से अनुमति की प्रतीक्षा की जा रही है । जनपद के पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में शीघ्र ही सेना, पुलिस, अर्धसैनिक बलों में भर्ती हेतु तैयारी भी कराई जायेगी ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ