Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...सेमिनार को किया संबोधित


अश्वनी गुप्ता/अजीत श्रीवास्तव
जनपद बलरामपुर के तहसील तुलसीपुर क्षेत्र अंतर्गत स्थापित दीप नारायण सिंह डिग्री कॉलेज में आयोजित सेमिनार में राज्य महिला आयोग की सदस्य सुनीता बंसल ने पहुँचकर राज्य सरकार द्वारा लागू मिशन शक्ति योजना के अतिरिक्त यूपी सरकार की 27 योजनाओं के बारे में जानकारी दी।


जानकारी के अनुसार राज्य महिला आयोग की सदस्य सुनीता बंसल ने सेमिनार में मौजूद बालिकाओं को संबोधित करते हुए कहां कि 1076 व 1090 महिला हेल्प डेस्क तथा 112 उनकी हिफाजत करती हैं, वहीं अभ्युदय योजना उनकी पढ़ाई में मदद करती है। उन्होंने आगे बताते हुए कहा कि अब दुष्कर्म या छेड़छाड़ के आरोपियों की तस्वीरें चौराहे पर लगाई जाएंगी, जिससे उनका मनोबल गिरेगा। मुख्यमंत्री ने जिन योजनाओं की घोषणाएं की है इन योजनाओं से महिलाओं की हिफाजत होगी तथा अब उनका यौन शोषण सहित विभिन्न घटनाओं पर रोक लगेगी। दीप नरायण सिंह डिग्री कालेज के प्रबंधक धर्मवीर सिंह उर्फ पप्पू ने बताया कि उनके कालेज की 50 छात्राएं प्रतिदिन गांव में जाकर महिला सशक्तिकरण मिशन शक्ति महिला हेल्पलाइन के लिए जागरूक किया है। उन्होंने बताया कि उनका कॉलेज हमेशा से ही महिला सशक्तिकरण को लेकर आगे रहा है। इस कार्य के लिए राज्य महिला आयोग की सदस्य सुनीता बंसल ने डिग्री कॉलेज की 50 लड़कियों द्वारा महिला से जुड़े स्कीमों का गांव गांव तक जागरूक करने के कार्यों की सराहना किया। कार्यक्रम में तुलसीपुर के एसडीएम विनोद सिंह, प्रोबेशन अधिकारी सतीश, मिशन शक्ति के नोडल अधिकारी वरुण मिश्रा, जिला कार्यक्रम अधिकारी एमके पांडे ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य पवन शर्मा, डॉ आर.पी. सिंह, शांति वर्मा, श्रुति मिश्रा, पंकज सिंह, शबीना दीपक सहित अध्यापकगण सहित विद्यालय के कर्मचारीगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे