वासुदेव यादव
अयोध्या:राम जन्मभूमि थानाध्यक्ष प्रभारी रहे इंस्पेक्टर राहुल कुमार का गत रात्रि स्थानांतरण होने पर मंगलवार अपराह्न भव्य विदाई समारोह आयोजित किया गया। एसएसपी दीपक कुमार के आदेश पर ये इनायतनगर के थाना प्रभारी बनाये गए है। जबकि अयोध्या राम जन्मभूमि की कमान इंस्पेक्टर के.के. यादव को सौंपी गईं।
राम जन्मभूमि थाना परिसर में अयोध्या के सामाजिक कार्यकर्ता सुल्तान अंसारी, मुख्तार भाई उर्फ़ गुड्डू आदि ने उनको स्मृति चिह्न, फूलो का माला व राम नामा आदि भेँटकर उनके कार्यकाल की सराहना करते हुए स्वागत सम्मान। साथ ही कहा कि उनका कार्यकाल बहुत ही सराहनीय व प्रशंशनीय रहा। आपके कार्यशैली से हर कोई खुश रहा।आप जहाँ भी रहे इसी तरह सराहनीय कार्य करते रहे। जनता का भला करे व पुलिस विभाग का भी नाम रोशन करें। इस दौरान थाना के सभी स्टाफ ने भी उनको स्मृति चिह्न भेँटकर विदाई समारोह में स्वागतकर उनके कार्यकाल को बहुत ही शानदार बताया।
इस मौके पर थाना प्रभारी राहुल कुमार ने कहा कि पुलिस स्टाफ व थाना क्षेत्र की जनता का मुझे पूरा सहयोग मिला कि मेरा कार्यकाल बहुत ही यादगार व सराहनीय रहा। हम सभी के प्रति आभार ज्ञापित करते हैं और आशा करते हैं कि जहां भी हम जाएं आप लोगों का आशीर्वाद हमें मिलता रहे। बिना जनता सहयोग के पुलिस का कार्य नही हो सकता है। पुलिस भी समाज का ही अभिन्न अंग है। कानून का अनुपालन कराने व शांति- सुरक्षा बनाये रखने में जनता का सहयोग सर्वोपरि है। इस दौरान शुभचिंतकों पुलिस स्टाफ आदि ने उनको पैदल ही फूलो का माला व राम नामा पहनाकर हसीं खुशी थाना परिसर से मुख्य मार्ग टेढ़ी बाजार तक छोड़ने भी गए।
इस दौरान कटरा चौकी प्रभारी राजेंद्र यादव, चीता सिपाही रवि प्रताप सिंह, पुजारी राजकुमारदास जी, दरोगा अरविंद कुमार पटेल, शोभित सिंह, अकरम, रियाज अहमद, अनिल यादव, आशुतोष श्रीवास्तव, सौरभ तिवारी बाबा, वासुदेव यादव, शेखर, विजय शर्मा, मुंशी ओम प्रकाश, मुंशी संतोष यादव आदि शामिल रहें।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ