Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

Amethi:पूरी इच्छाशक्ति के साथ जनकल्याणकारी योजनाओं का करें संचालन:प्रभारी मंत्री।


अलीम खान
अमेठी: जनपद के प्रभारी मंत्री  मोहसिन रजा की अध्यक्षता में वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए जिला योजना समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई । बैठक में 05 अरब 59 करोड 68 लाख रूपये के परिव्यय की स्वीकृति प्रदान की गई। प्रभारी मंत्री ने कहा कि जिला योजना की जनपद के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका है। विकास कार्य पूर्ण पारदर्शिता एवं गुणवत्तापरक ढंग से पूरा हों, जिससे समस्त जनपदवासी लाभान्वित हो। उन्होंने विकास कार्यों एवं प्रगति के विवरण की जानकारी जनप्रतिनिधियों को समय-समय पर देते रहने को कहा। बैठक में जिला योजना में शामिल कार्य योजना का विभागवार जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने सदन में विस्तृत चर्चा की। जिला योजना में शामिल समस्त कार्यों को कराने के लिए जिला योजना में प्रस्तावित परिव्यय पर समस्त सदस्यों ने सहमति जताते हुए स्वीकृति प्रदान की। जिला योजना की बैठक में विभागों की ओर से तैयार किये गये कार्य योजना के तहत कार्यों के सम्पादन के लिए 05 अरब 59 करोड़ 68 लाख कार्य योजना को स्वीकृति प्रदान की गई। इस कार्य योजना में कृषि, चिकित्सा, सड़क एवं पुल, ग्रामीण पेयजल, ग्रामीण आवास, नगरी एवं ग्रामीण पेयजल, स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया गया। जिला योजना की बैठक में स्वीकृत कार्ययोजना में कृषि विभाग को 34.00 लाख, पशुपालन विभाग को 318.43 लाख, दुग्ध विकास को 167.54 लाख, वन विभाग को 1636.00 लाख, सहकारिता को 160.00 लाख, ग्राम्य विकास विभाग को 360.00 लाख, रोजगार कार्यक्रम के लिए 17050.61 लाख, पंचायतीराज विभाग को 130.00 लाख, सामुदायिक (ग्राम्य) विकास के लिए 1847.88 लाख, निजी लघु सिंचाई के लिए 3043.50 लाख, राजकीय लघु सिंचाई के लिए 443.08 लाख, अतिरिक्त ऊर्जा के लिए 31.95 लाख, खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग के लिए 14.00 लाख, सड़क एवं पुल निर्माण के लिए 10386.86 लाख, पर्यावरण के लिए 11.00 लाख, पर्यटन के लिए 90.00 लाख, प्राथमिक शिक्षा के लिए 1773.37 लाख, माध्यमिक शिक्षा के लिए 322.75 लाख, प्राविधिक शिक्षा के लिए 259.96 लाख, प्रादेशिक विकास दल के लिए 129.23 लाख, खेल कूद के लिए 100.00 लाख, एलोपैथिक चिकित्सा के लिए 1100.00 लाख, अस्पताल एवं औषधालय के लिए 360.00
लाख, परिवार कल्याण के लिए 2474.83 लाख, होम्योपैथिक चिकित्सा के लिए 337.00 लाख, आयुर्वेद चिकित्सा के लिए 300.00 लाख, यूनानी चिकित्सा 45.88 लाख,  ग्रामीण स्वच्छता के लिए 747.96 लाख, पूल्ड आवास के लिए 740.00
लाख, ग्रामीण आवास के लिए 8100.00 लाख, नगर विकास 359.31 लाख, अनुसूचित जाति
कल्याण 750.00 लाख, पिछड़ी जाति कल्याण 339.00 लाख, अल्पसंख्यक कल्याण 93.11 लाख,
समाज कल्याण सामान्य वर्ग 600.00 लाख, शिल्पकार प्रशिक्षण 2.75 लाख, समाज कल्याण 750.00 लाख, दिव्यांगजन सशक्तिकरण 240.00 लाख, महिला कल्याण 318.00 लाख के बजट का
निर्धारण किया गया है। प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनप्रतिनिधियों के सुझावों को गम्भीरता से लिया जाय। शासकीय योजनाओं का क्रियान्वयन धरातल पर किया जाय। कार्य में शिथिलता एवं लापरवाही करने वाले अधिकारी कत्तई बख्शे नहीं जायेगें। प्रभारी मंत्री ने सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए सभी अधिकारी जनप्रतिनिधियों का मो0न0. जरूर रखें, और यदि उनका फोन आये तो उनसे बात जरूर करें। ऐसा नहीं करने पर सम्बन्धित के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं को दूर करना सरकार की पहली प्राथमिकता है।  बैठक में  सदस्यों ने रिबोरिंग की समस्या, आवारा पशु, मनरेगा के जाबकार्ड धारकों को भुगतान, सडक सहित अन्य मुद्दों पर प्रभारी मंत्री से शिकायत किया, जिसपर प्रभारी मंत्री ने सदस्यों को आस्वश्त करते हुए कहा कि आपकी शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर जिला प्रशासन द्वारा निराकरण कराया जायेगा। जिलाधिकारी  अरूण कुमार ने प्रभारी मंत्री एवं अन्य जनप्रतिनिधियों के निर्देशों का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराने का आश्वासन दिया एवं सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। बैठक का संचालन मुख्य विकास अधिकारी डा. अंकुर लाठर ने किया। बैठक में  एमएलसी दीपक सिंह, एमएलसी शैलेंद्र प्रताप सिंह, एमएलसी गोविन्द नारायण शुक्ला, विधायक गौरीगंज राकेश प्रताप सिंह, विधायक अमेठी  गरिमा सिंह, विधायक तिलोई  मयंकेश्वर शरण सिंह, पूर्व विधायक  तेजभान सिंह,  भवानी दत्त दीक्षित सदस्य जिला योजना समिति, पुलिस अधीक्षक  दिनेश सिंह, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) एसपी सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आशुतोष दूबे, प्रभागीय वन अधिकारी सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे