49 लीटर अवैध शराब बरामद, धारा 60 के अंतर्गत 5 मुकदमें पंजीकृत।
अलीम खान
अमेठी,जिलाधिकारी अरुण कुमार के निर्देश पर जिले में चलाये जा रहे प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत जिला आबकारी अधिकारी अमेठी के नेतृत्व में मंगलवार को आदित्य कुमार, प्रभारी आबकारी निरीक्षक, क्षेत्र-3, मुसाफिरखाना एवं नागेन्द्र सिंह, आबकारी निरीक्षक, क्षेत्र-1, गौरीगंज तथा हमराह स्टाफ अनिल सिंह,शशिकांत,अमित कुमार, सुधीर पाठक,सुरेंद्र जायसवाल, संजय सिंह, मौ. साबिर सिद्दीकी, अभय प्रताप सिंह सभी प्रधान आबकारी सिपाही/आबकारी सिपाही के साथ ग्राम गुनैया, ग्राम निजामुदीन पुर, ग्राम पूरबगांव थाना मुसाफिरखाना मय सरकारी वाहन व वाहन चालक ब्रजेश पाण्डेय व संविदा वाहन के दबिश दी गयी।
दबिश के दौरान 49 ली अवैध कच्ची शराब बरामद की गयी तथा लगभग 500 कि.ग्रा लहन मौके पर नष्ट किया गया । तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए आबकारी अधिनियम की धारा 60 के अंतर्गत 5 मुकदमें दर्ज किए गए ।
मौके पर उपस्थित ग्रामीणों को अवैध श्रोत से मदिरा का क्रय कर सेवन से होने वाले दुष्परिणाम से अवगत कराते हुये अधिकृत दुकानों से ही मदिरा का क्रय कर सेवन की अपील की गई। तत्पश्चात मुसाफिरखाना रोड पर स्थित अली ब्रिक फील्ड नाम के ईट बठ्ठा में रुक कर अवैध शराब के चेकिंग की गई तथा उपस्थित बठ्ठा कर्मचारियों से अवैध रूप से बनी शराब का सेवन नही करने की अपील की गई।
दबिश के दौरान 49 ली अवैध कच्ची शराब बरामद की गयी तथा लगभग 500 कि.ग्रा लहन मौके पर नष्ट किया गया । तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए आबकारी अधिनियम की धारा 60 के अंतर्गत 5 मुकदमें दर्ज किए गए ।
मौके पर उपस्थित ग्रामीणों को अवैध श्रोत से मदिरा का क्रय कर सेवन से होने वाले दुष्परिणाम से अवगत कराते हुये अधिकृत दुकानों से ही मदिरा का क्रय कर सेवन की अपील की गई। तत्पश्चात मुसाफिरखाना रोड पर स्थित अली ब्रिक फील्ड नाम के ईट बठ्ठा में रुक कर अवैध शराब के चेकिंग की गई तथा उपस्थित बठ्ठा कर्मचारियों से अवैध रूप से बनी शराब का सेवन नही करने की अपील की गई।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ