एस के शुक्ला
प्रतापगढ़। एलायंस क्लब इंटरनेशनल की एक बैठक क्लब के इंटरनेशनल एडवाइजर रोशनलाल उमरवैश्य की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में मुख्य रूप से यह विचार किया गया कि कोरोना का कहर 15 राज्यों में फिर से वापस आ रहा है,ऐसे में लोगों का रुझान कोरोना वैक्सीन लगाने में नहीं दिख रहा है । सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि जनमानस को जागरूक किया जाए कि 60 साल के ऊपर या किसी बीमारी से पीड़ित व्यक्ति को कोरोना टीका आवश्य लगवाएं। क्लब के इंटरनेशनल एडवाइजर रोशनलाल उमरवैश्य ने कहा कि कोरोना के कहर से बचने के लिए सरकार ने वैक्सीन बनाई है और जिला अस्पताल के साथ-साथ सीएचसी पीएचसी आदि सेंटरो पर निःशुल्क लगाया जा रहा है। क्लब लोगों से अपील करेगा कि वह लोगों को जागरूक करें कि जो भी बीमारी आदि से जूझ रहे हैं वे कोरोना टीका आवश्य लगवाएं व 60 साल के बुजुर्गों को भी घर के लोग स्वयं ले जाकर टीका लगवाए। जिससे इस समय कई राज्यों में कोरोना का कहार फिर बढ़ रहा है और होली का त्यौहार नजदीक है लोग बाहर से अपने घरों को आएंगे इस तरह फिर पहले की स्थिति हो सकती है। ऐसे में यह एक मात्र उपाय कोरोना टीका ही है।क्लब यह अभियान चलाकर ज्यादा से ज्यादा लोगों को कोरोना टीका लगवाने के लिए प्रेरित करेगा। इस अवसर पर डॉ दयाराम मौर्य, सुरेश अग्रवाल, गुलाबचंद, संतोष कुमार, छेदीलाल, देवेंद्र कुमार, देवनंद, आनंद मोहन ओझा, राजीव आर्य, किशनलाल आदि लोग उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ