मधेपुरा: मधेपुरा जिला अंतर्गत सिंहेश्वर स्थान में नारियल विकास बोर्ड से पश्चिम साहिन मार्केट झिटकिया, मधेपुरा के सिंहेश्वर में क्योनिका मल्टिशोल्यूशन्स प्रा०लि० के तत्वावधान में क्योनिका मल्टिशोल्यूशन्स प्रा०लि० पटना के द्वारा स्टार इलेक्ट्रॉनिक्स इन्टरप्राइजेज झिटकिया एन०एच०-106 साहिन मार्केट झिटकिया,
डिस्ट्रीब्यूटर के साथ - साथ घर एवं वाहन सुरक्षा अवरनेस प्रोग्राम का आयोजन किया गया।
स्टार इलेक्ट्रॉनिक्स इन्टरप्राइजेज के द्वारा डिलरशीप के साथ - साथ डिलरों की नियुक्ति भी करेंगे। त्रिवेनिगंज, मधेपुरा एवं इससे जुड़े आस-पास के लोगों ने इसमें शिरकत किया। डिलर शिप में क्योनिका मल्टिशोल्यूशन्स प्रा० लि० के डायरेक्टर सुनिल कुमार वर्मा ने नये दौर में टेक्नोलीजी से जुड़े हुए बिजनेस के सूत्र और उपाय एवं आप इस भाग-दौर की जिन्दगी में अपने घर, ऑफिस, दुकान एवं अपनी गाड़ीयों की सुरक्षा आप कैसे कर सकते है एवं अपने आने वाले पीढ़ी की सुरक्षा कैसे दे सकते है, उससे निपटने के उपायों को विस्तार पूर्वक बताया। सुनील कुमार वर्मा ने उन्हें सुरक्षा से जुड़े हुए क्योनिका मल्टिशोल्यूशन्स प्रा०लि० के उत्पाद, के-ट्रैक बेसिक, के-ट्रैक स्टैन्ड, के ट्रैक स्मार्ट, के-ट्रैक प्रिमियम यह गाड़ियों की चोड़ी एवं किसी भी समय दुर्घटना घटने पर मैसेज एवं नोटीफीकेसन के द्वारा बचाने का काम करती है एवं सी०सी०टी०वी० कैमरा, डी०भी०आर०, एन०भी०आर० एवं सभी एसोसीरीज वायर टोटल हमारे 21 तरह के मॉडल्स हैं। इस डिलरशिप में सुनील वर्मा के अलावा कम्पनी के रिजनल हेड उदय कु० सिंह एवं ए०एस०एम० कोसी क्षेत्र के सुजीत कुमार झा, बी०डी०एम० गौरीशंकर तथा स्टार इलेक्ट्रॉनिक्स इन्टरप्राइजेज के प्रो० मोo सरफराज तथा कम्पनी के अन्य पदाधिकारी, जजहट सबैला पंचायत के वर्तमान मुखिया मो० परवेज आलम एवं कई वरिष्ठ लोगों ने हिस्सा लिया जिन्होंने अतिथियों का स्वागत एवं सम्मान किया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ