रजनीश/ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। रिश्वत लेने का दो-दो वीडियो क्राइम जंक्शन पर गोण्डा : रजिस्ट्रार कानूनगो के रिश्वत लेने का वीडियो फिर वायरल के शीर्षक सेे सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद सुर्खियों में आई करनैलगंज तहसील के रजिस्ट्रार कानूनगो को आखिरकार निलंबित कर दिया गया है। करनैलगंज तहसील में दाखिल खारिज के नाम पर रिश्वत लेने वाले रजिस्टार कानूनगो का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद उप जिलाधिकारी ने उन्हें निलंबित कर दिया है। करनैलगंज तहसील के रजिस्ट्रार कानूनगो गिरीश चंद सोनकर द्वारा एक सप्ताह के भीतर दो अलग-अलग पैसे लेने के वीडियो वायरल हुए। जिसमें खुलेआम रजिस्टार कानूनगो द्वारा द्वारा पैसा लेते हुए दिखाया गया। इस मामले में उप जिलाधिकारी ने पहले वीडियो को संज्ञान में लेते हुए उनके विरुद्ध जांच बैठाई थी। जांच तहसीलदार करनैलगंज द्वारा की जा रही थी और उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। मगर दो दिन पूर्व दूसरा वीडियो जारी होने पर उप जिलाधिकारी शत्रुघ्न पाठक ने मामले को संज्ञान में लिया और मंगलवार शाम उन्हें निलंबित कर दिया। एसडीएम द्वारा निलंबन करने के बाद पूरे मामले की जांच तहसीलदार करनैलगंज को सौंपी गई है। तहसीलदार बृजमोहन ने बताया कि उप जिलाधिकारी द्वारा रजिस्टार कानूनगो गिरीश चंद सोनकर को निलंबित कर दिया गया है और जांच के आदेश दिए गए हैं। पूरे मामले की जांच की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ