वासुदेव यादव
बस्ती। युवती से अश्लील चैट और आपत्तिजनक व्यवहार, उत्पीड़न के आरोपी निलंबित दरोगा दीपक सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। एसपी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि कोतवाली थाने में दर्ज कराए गए मुकदमे में मौजूद साक्ष्य के आधार पर दीपक सिंह को गिरफ्तार किया गया है। बाकी आरोपितों के खिलाफ जैसे-जैसे साक्ष्य मिलते जाएंगे, वैसे गिरफ्तारी की जाएगी।
बता दें कि आशिक मिजाज दरोगा की हरकतों पर लगाम न लगाने और युवती की शिकायतों की अनदेखी के मामले में रविवार को कई पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की गई थी। शासन ने तत्कालीन सीओ को भी निलंबित कर दिया। वहीं पीड़िता की तहरीर पर दस पुलिसकर्मियों समेत 12 के खिलाफ शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। इनमें पूर्व कोतवाल, महिला थाने की पूर्व प्रभारी, तीन दरोगा, पांच सिपाही, कानूनगो व लेखपाल शामिल हैं।
पीड़िता की तहरीर पर मुख्य आरोपी दरोगा दीपक सिंह, उसके भाई दरोगा राजन सिंह मूल निवासी सोनबरसा बाजार, चौरीचौरा, गोरखपुर, पूर्व कोतवाल रामपाल यादव मूल निवासी गाजीपुर, पूर्व महिला थाना प्रभारी शीला यादव मूल निवासी बलिया, दरोगा अभिषेक सिंह, कानूनगो सतीश, हल्का लेखपाल शालिनी सिंह, आरक्षी पवन कुमार कुशवाहा, आलोक कुमार, संजय कुमार, महिला आरक्षी दीक्षा यादव, नीलम सिंह तथा दो-तीन अज्ञात पुलिसकर्मियों पर संगीन आरोपों में मुकदमा दर्ज किया गया है।
नवागत एसपी आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि मामले की उच्चस्तरीय जांच हो रही है। नामजद पुलिसकर्मियों को निलंबित करते हुए लाइन हाजिर कर दिया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ