रजनीश / ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। नगर पालिका परिषद के एक सभासद ने नगर पालिका कर्मी पर उसे ईओ कार्यालय में बन्द करने व अभद्रता करने का आरोप लगाया है। इसकी शिकायत सभासद द्वारा उपजिलाधिकारी से की गयी है।
नगर पालिका परिषद करनैलगंज के मोहल्ला बालूगंज के सभासद शिव शंकर भट्ट उर्फ शिवा द्वारा उपजिलाधिकारी शत्रुघ्न पाठक को दिये गये शिकायती पत्र में कहा गया है कि वह अपने साथी सभासद प्रेम चंद्र सोनी के साथ ईओ से मिलने गये थे। तभी अचानक नगर पालिका परिषद में तैनात एक कर्मचारी ने अनुशासनहीनता और अभद्रता की सीमा पार करते हुए दोनों सभासदों को कमरे में बंद कर बाहर से दरवाजा बंद कर लिया। आवाज देने पर भी कर्मचारी ने दरवाजा नहीं खोला। शिवा भट्ट द्वारा दूरसंचार के माध्यम से अन्य कर्मचारी को सूचना दी गयी। तब जाकर ईओ के कार्यालय का दरवाजा खुला। सभासद शिवा भट्ट ने नगर पालिका परिषद करनैलगंज के जिम्मेदारों पर निर्वाचित सभासद तथा मनोनीत सभासदों के साथ अनदेखी का आरोप लगाते हुए पूरे मामले की शिकायत उपजिलाधिकारी शत्रुघ्न पाठक से की है। सभासद के साथ घटित इस घटना से अन्य सभासदों में आक्रोश व्याप्त हो गया है। वही पूरे मामले पर अधिशासी अधिकारी राजीव रंजन सिंह का कहना है कि अधिकारी जब कार्यालय में मौजूद नही थे उस समय की बात बताई गई है। हो सकता है गलती से दरवाजा बंद कर दिया गया हो। उधर उपजिलाधिकारी शत्रुघ्न पाठक बताते हैं कि शिकायत मिली है जांच कराई जा रही है। जांच रिपोर्ट आने पर कार्रवाई की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ