रजनीश / ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। नगर के कन्हैया लाल इंटर कालेज के छात्र-छात्राओं ने संचारी रोग नियंत्रण जागरूकता रैली निकाली। जिसे बाजार के मुख्य मार्गों से होते हुए घुमाया गया। विकास खंड करनैलगंज के लगभग सभी परिषदीय स्कूलों में संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत जनजागरूकता रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
उसी क्रम में नगर के कन्हैया लाल इंटर कालेज में मंगलवार को प्रधानाचार्य डीपी मौर्य व मेजर राजाराम के नेतृत्व में कालेज के छात्र-छात्राओं व अध्यापकों ने रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया। रैली स्टेशन रोड होते हुए कालेज पहुँची। रैली में एनसीसी के कैडेट हाथ मे तख्ती लिए हुए बिभिन्न स्लोगन के साथ नारे लगा रहे थे। जैसे ही हो कोई बुखार, सरकारी अस्पताल में कराओ उपचार, स्वच्छता अपनाओ बीमारी दूर भगाओ। कालेज के प्रधानाचार्य दुर्गा प्रसाद मौर्य ने बताया कि लोगों को जागरूक करने के लिए यह रैली निकाली गई है। विभाग के निर्देश पर बच्चों के पढ़ाई के साथ समय-समय पर ऐसे कार्यक्रम आयोजित करते रहते हैं। इस अवसर पर प्रवक्ता त्रियुगीनारायण दूबे, नीरू सिंह, आरडी सिंह, आशाराम सहित सभी अध्यापक व कालेज के छात्र छात्राएं मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ