सम्पूर्ण समाधान दिवस में अनुपस्थित डीएफओ एवं अधिशासी अभियन्ता विद्युत रानीगंज को कारण बताओ नोटिस जारी
एस के शुक्ला
प्रतापगढ़। जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल की अध्यक्षता में मंगलवार को तहसील रानीगंज में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें जिलाधिकारी ने दूर-दराज से आये हुये शिकायतकर्ताओं की शिकायतों का क्रमबद्ध तरीके से सुना। पुलिस विभाग से सम्बन्धित शिकायतों को अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी दिनेश कुमार द्विवेदी ने सुना। रानीगंज सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 161 फरियादी अपनी समस्याओं के निस्तारण हेतु उपस्थित हुये जिनमें से 05 शिकायतें इस प्रकृति की पायी गयी जिनका मौके पर निस्तारण कर दिया गया। आज कुल प्राप्त 161 शिकायतों में से 47 शिकायतें राजस्व विभाग से, पुलिस विभाग से 72, विकास विभाग से 16 एवं 26 अन्य विभागों से सम्बन्धित शिकायते सम्पूर्ण समाधान दिवस में आयी।सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर डीएफओ वरूण सिंह एवं अधिशासी अभियन्ता विद्युत रानीगंज अनुपस्थित पाये गये जिस पर जिलाधिकारी ने डीएफओ एवं अधिशासी अभियन्ता विद्युत रानीगंज को कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। सम्पूर्ण समाधान दिवस में शिकायतकर्ता अरूण कुमार पाल निवासी आमापुर बेर्रा ने शिकायत करते हुये कहा कि मेरी माता जी के नाम आवास तथा कृषि का पट्टा हुआ है मौके पर लेखपाल व राजस्व निरीक्षक नापकर चिन्हित भी कर दिये है लेकिन आज तक कब्जा नही मिला है जिस पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये राजस्व निरीक्षक अभयराज पाल एवं लेखपाल गंगेश श्रीवास्तव को निर्देशित किया कि तत्काल पुलिस टीम के साथ मौके पर जाकर आवास तथा कृषि के पट्टे की जमीन की पैमाइश कर चिन्हांकन कर तत्काल कब्जा दिलाना सुनिश्चित करें, यदि इस प्रकरण पर किसी भी प्रकार की शिथिलता या लापरवाही बरती जायेगी तो निलम्बन के साथ-साथ प्राथमिकी दर्ज की कार्यवाही की जायेगी। इसी प्रकार सम्पूर्ण समाधान दिवस में आयी हुई शिकायतों के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने जिला स्तरीय अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुये कहा कि जन सामान्य की समस्याओं एवं शिकायतों को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार एवं शासन बहुत ही गम्भीर है, अतः समस्त जिला स्तरीय अधिकारीगण शासन एवं सरकार की मंशा को स्पष्ट रूप से समझें और उसी के अनुरूप सम्पूर्ण समाधान दिवस में जो शिकायतें प्राप्त हुई है, सभी सम्बन्धित शिकायतों का निराकरण पूर्ण गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय की अवधि के भीतर करें, इस कार्य में किसी भी स्तर पर शिथिलता क्षम्य नही होगी। उन्होने कहा कि जनता की शिकायतों को लेकर सभी अधिकारीगण गम्भीरता के साथ कार्यवाही सुनिश्चित करें और समस्त विभागीय अधिकारियों को जिस माध्यम से भी जनता की शिकायतें प्राप्त हो रही है उनका निराकरण तत्परता के साथ किया जाये ताकि सरकार की मंशा का लाभ आमजन को प्राप्त हो सके। सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अश्विनी कुमार पाण्डेय, उपजिलाधिकारी रानीगंज राहुल कुमार यादव सहित जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
समाधान दिवस में तिरसठ शिकायतें, तीन का निस्तारण
लालगंज तहसील समाधान दिवस में कुल तिरसठ शिकायतें आयी। हालाकि अफसरों ने तीन शिकायतों का निस्तारण किया। इनमें राजस्व की सत्रह, पुलिस की चैबीस, विकास दो, समाजकल्याण एक व अन्य सत्रह रही। एसडीएम राम नारायण ने समस्याओं की सुनवाई की। एसडीएम ने शिकायतों के दोबारा सामने आने पर विभागीय अफसरों को डांट भी पिलाई। वही समीक्षा के दौरान एसडीएम ने अफसरों को आगाह किया कि निस्तारण में कागजी आख्या सामने आयी तो डीएम को लापरवाही के लिए कार्यवाही हेतु पत्र लिखा जायेगा। ज्यादातर शिकायतें जमीनी विवाद से जुड़ी दिखी। तहसीलदार श्रद्वा पाण्डेय ने समाधान दिवस का संचालन किया। इस मौके पर बीडीओ मुन्ववर खां, सीडीपीओ अनुपम मिश्रा, बीडीओ लक्ष्मणपुर डां0 अंजू रानी वर्मा, बीडीओ सांगीपुर समां सिंह, बीईओ रिजवान अहमद, पशु चिकित्साधिकारी डां0 सूरज नारायण, रामचन्द्र त्रिपाठी आदि रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ