रजनीश / ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। ग्राम हीरापुर शाहपुर में लगातार बारहवें दिन भी धरना जारी रहा। ग्राम पंचायत में बिना सड़क की पटाई कराये ही श्रमिकों के खाते में मजदूरी भुगतान करने वाले ग्राम पंचायत के जिम्मेदार लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग को लेकर बारहवें दिन भी ग्रामीणों का धरना जारी रहा। मामला विकास खंड करनैलगंज अंतर्गत ग्राम पंचायत हीरापुर शाहपुर से जुड़ा है। यहां बिना सड़क की पटाई कराये ही श्रमिकों के खाते में मजदूरी भुगतान करके सरकारी धन का बंदरबांट किया गया है। इसकी शिकायत भी हुई मगर कोई कार्रवाई नही हुई। जिससे क्षुब्ध ग्रामीणों ने दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग को लेकर चार मार्च से धरना शुरू किया था। जो सोमवार को बारहवें दिन भी जारी रहा। धरने पर बैठे कालिका प्रसाद शुक्ल ने बताया कि दोषयो के विरुद्ध कार्रवाई न होने तक धरना चलता रहेगा। आवश्यकता पड़ी तो धरने को अनशन में तब्दील किया जायेगा। प्रागदत्त तिवारी, देवीप्रसाद तिवारी, अंशुमान तिवारी, गायक महेशराज, शैलेन्द्र कुमार व प्रभाकर तिवारी आदि धरने पर मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ