एस के शुक्ला
प्रतापगढ़। महाविद्यालय डेरवा में एनएसएस शिविर के पांचवे दिन छात्र छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। मुख्य अथिति सीओ सदर तनु उपाध्याय ने कहा कि एनएसएस हमे जीवन मे अनुशासन सिखाता है। एक साथ मिलकर काम करने के लिए भी शिक्षा देता है। कैम्प के दौरान जो प्रशिक्षण छात्र छात्राओं को दिया जाता है। वह जीवन के लिए उपयोगी होता है। उन्होंने कहा कि आज का देश युवाओं का देश है। वह अपने क्षमता एवम सामर्थ्य के जीवन में सफलता प्राप्त कर सकते है। उनके लिए कोई भी लक्ष्य असम्भव नही है।वह अपने प्रबल इच्छाशक्ति से किसी भी लक्ष्य को प्राप्त कर सकते है। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रबन्धक राजीव लोचन शुक्ला ने किया। इस मौके पर महेंद्र पाल त्रिपाठी, संदीप कुमार पांडेय, दुर्गेश मिश्रा, विजय सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ