करनैलगंज(गोंडा)। एक सप्ताह तक करनैलगंज का सरयू घाट जगमगायगा। श्रद्धालु संगीतमय कथा सुनने के साथ प्रतिदिन भंडारे में प्रसाद भी ग्रहण करेंगे। आगामी 20 फरवरी से करनैलगंज के सरयू तट कटरा घाट पर संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा भक्ति ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ हो रहा है। जिसमें ब्रह्मास्त्र विद्या शक्ति पीठाधीश्वर और अंतरराष्ट्रीय कथावाचक आचार्य रसराज मृदुल महाराज का प्रवचन प्रतिदिन शाम 4 बजे से रात्रि 8 बजे तक चलेगा। प्रतिदिन कथा के उपरांत भंडारे का आयोजन होगा और 27 फरवरी को महायज्ञ की पूर्णाहुति के साथ विशाल भंडारे का आयोजन होगा। कार्यक्रम आयोजक मंडल के संतोष कुमार जायसवाल व प्रकाश जायसवाल ने बताया कि 20 फरवरी से 26 फरवरी तक श्रीमद् भागवत कथा चलेगी। जिसकी तैयारियां पूरी की जा रही हैं। इस मौके पर सरयू घाट को पूरी तरह से सजाया जाएगा। तथा श्रद्धालुओं के बैठने व प्रसाद ग्रहण करने के लिए कोविड नियमों का पालन भी किया जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ