आलोक कुमार बर्नवाल
सन्तकबीरनगर। विगत कई वर्षों से कैंसर रोगियों के प्रति निरंतर उत्थान हेतु समर्पित तेजी फाउंडेशन ऑफ इंडिया की एक आवश्यक बैठक रविवार को ब्लॉक के कैथवलिया स्थित गुरूकुल एकेडमी में संस्थापक राजेश पाण्डेय की मौजूदगी में सम्पन्न हुई। इस दौरान संगठन की मजबूती की रुपरेखा तय करने के बाद आगामी 14 मार्च को ब्लॉक के उमिला में कैंसर स्क्रीनिंग शिविर के भव्य आयोजन पर चर्चा की गयी तत्पश्चात संगठनात्मक मजबूती हेतु जनपद ईकाई का गठन किया गया।
इस दौरान संस्थापक राजेश पाण्डेय ने कहा कि हमारा बस एक लक्ष्य हैं कैंसर को रोकना और हराना। हम आलोचनाओं को स्वीकार कर निरंतर कैंसर को हराने के लिए आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसी उद्देश्य के साथ आगामी 14 मार्च को ब्लॉक के उमिला में बीआरडी मेडिकल कालेज के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ.मामून खान और कैडिला फार्मा के सहयोग से कैंसर स्क्रीनिंग शिविर का आयोजन होना हैं। उसके बाद ढोढ़ई और पचपोखरी में भी कैंसर स्क्रीनिंग शिविर में लोगो को उसके रोकथाम और ईलाज की जानकारी देने के लिए शिविर का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि कैंसर के प्रति छिड़ी इस जंग में लोगो को जागरूक करने के लिए जल्द ही जिले के सभी प्राइमरी से लेकर डिग्री कालेज में कैंसर जनजागरूकता कार्यक्रम एवं होर्डिंग लगवाने का काम शुरू होगा। ताकि लोग जागरूक होकर कैंसर रुपी दानव को समझकर उसे आसानी से मात दे सके। इस दौरान संस्थापक राजेश पाण्डेय द्वारा संगठनात्मक मजबूती और सोसायटी में नये पदाधिकारियों को विभिन्न पदो पर जोड़कर जनपद ईकाई का गठन किया गया। इस दौरान आशीष कुमार जिलाअध्यक्ष, विपिन पाण्डेय कोषाध्यक्ष, दयाराम त्रिपाठी सचिव, वसीम अहमद संगठन मंत्री, उपाध्यक्ष के पद पर विजेंद्र निषाद, याकूब सिद्दीकी, अजीम अहमद, संगठन मंत्री अनिल सोनी , कमरुद्दीन, जिला कार्यकारी अध्यक्ष संतोष पाण्डेय, जिला मीडिया प्रभारी नूर आलम सिद्दीकी को नामित किया गया। इस दौरान नवनिर्वाचित सदस्यों को संस्थापक राजेश पाण्डेय, सचिव राम अवतार, वीरेंद्र कुमार, पवन पाण्डेय, शिव कुमार गुप्ता, तरीकत सिद्दीकी, मु.परवेज़ अख्तर आदि ने बधाइयां देकर संस्था के प्रति निस्वार्थ होकर सहयोग की अपेक्षा की है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ