Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

Sant kabir nagar अल्पसंख्यक विभाग ने समाचार पत्र में छपे लेख का किया खंडन



आलोक कुमार बर्नवाल

सन्तकबीरनगर। मदरसा आधुनिकीकरण योजनान्तर्गत जनपद संत कबीर नगर के जिलाध्यक्ष व महासचिव सहित अन्य आधुनिक शिक्षकगण द्वारा अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय में उपस्थित होकर बहराइच दर्शन में छपे समाचार जिसमें लिखा गया है कि अल्पसंख्यक विभाग द्वारा मानदेय का भुगतान किये जाने में धनराशि की वसूली की जा रही है, जिसका खण्डन विभाग द्वारा किया गया। उपस्थित आधुनिकीकरण शिक्षकों द्वारा जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को लिखित रूप से यह अवगत कराया गया है कि मानदेय के नाम पर विभाग द्वारा किसी प्रकार की धनराशि की मांग नही की जा रही है।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी तन्मय पाण्डेय ने बताया है कि मदरसा आधुनिकीकरण योजनान्तर्गत कार्यरत शिक्षकों को वर्ष 2020-21 में तीन बार केन्द्रांश एवं 02 बार राज्यांश का भुगतान किया गया है। शासन द्वारा दिये गये निर्देशानुसार मदरसों का सोसायटी नवीनीकरण, मार्कशीट आदि सत्यापित करने के उपरान्त इस वर्ष चौथी बार केन्द्रांश भुगतान की कार्यवाही की जा रही है। इस प्रकार की कोई भी शिकायत प्राप्त नही हुयी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे