सौरहा सिंहोरवा में तेजी फाउंडेशन आफ इंडिया का सेमिनार संपन्न
आलोक कुमार बर्नवाल
सन्तकबीरनगर। गुरुवार को ब्लॉक के सौरहा सिंहोरवा स्थित आरएन पब्लिक स्कूल में तेजी फाउंडेशन आफ इंडिया के तत्वावधान में विश्व कैंसर दिवस के मौके पर कैंसर जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्यअतिथि के रूप में सदर विधायक दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे व विशिष्ट अतिथि लैप्रोस्कोपिक सर्जन डा.राशिद खान, सर्जन डा. शशिकांत दीक्षित व ब्लॉक प्रमुख मुमताज अहमद मौजूद रहे। इस दौरान सदर विधायक दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे ने कहा कि कैंसर एक भयावह बीमारी हैं कैंसर का लक्षण अगर शुरु में ही पता चल जाये तो इसका इलाज सम्भव हैं। उन्होंने कहा समय रहते अगर इस बीमारी का पता चल जाये तो इसका इलाज संभव हैं। उन्होंने कहा हमारी सरकार निरंतर कैंसर रोग के प्रति सजग हैं। उन्होंने कहा कि जब आप शिक्षित होगे तभी लोगों को जागरूक कर सकते है तेजी फाउण्डेशन आफ इंडिया द्वारा इस बीमारी को हराने के लिए निरंतर अभियान चलाकर जनजागरण कार्यक्रम करना सराहनीय योग्य हैं। इस दौरान सेमिनार में आये सभी लोगो को लैप्रोस्कोपिक सर्जन डा.राशिद खान व डॉ. शशिकांत दीक्षित ने कैंसर से बचने हेतु जागरूक किया। गोरखपुर स्थित टाइमनीयर हास्पिटल के सर्जन डा.शशिकांत दीक्षित ने संस्था को अपने स्तर से आर्थिक सहयोग किया। सेमिनार में लोगो को पम्पलेट बांटकर कैंसर को हराने पर जोर दिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के संरक्षक हरिश्चन्द्र पाण्डेय तथा संचालन प्रधानाचार्य मुजीबुल्लाह ने किया। इस मौके पर संस्थापक राजेश पाण्डेय, डा.दीपक कुमार, डा.कौशल कुमार गुप्ता, मु.याकूब, डा. राशिद खान, पवन पाण्डेय, राम अवतार, राजेश कुमार पाण्डेय, शिव कुमार गुप्ता, आशीष कुमार, एस.एन.पाण्डेय, वीरेन्द्र गुप्ता, डा. मामून खान, जगदीश नारायण मिश्रा, इकरामुद्दीन, रिजवान मुनीर, अबूजर चौधरी, अखिलेश पाण्डेय, दीवानचंद, मो.अल्ताफ, सुधीर चौधरी, राम अवतार, शोएब अहमद, इकरामुद्दीन आदि लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ