परिसर में गंदगी देख भड़के डीडीओ
आलोक कुमार बर्नवाल
सन्तकबीरनगर। शुक्रवार को जिला विकास अधिकारी ने एक्सईएन, आरईएस तथा जेई आरईएस के साथ सेमरियावां ब्लाक परिसर में प्रस्तावित कार्ययोजनाओं का प्राक्कलन किया। इस दौरान ब्लाक प्रमुख, बीडीओ सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
सेमरियावां ब्लाक परिसर में शुक्रवार को जिला विकास अधिकारी राजितराम मिश्रा ने एक्सईएन आर.ई.एस शैलेन्द्र कुमार श्रीवास्तव तथा जेई आरईएस बृजेश कुमार सिंह ने परिसर में दक्षिण में खाली स्थान पर पार्क का निर्माण, सीसी रोड के किनारे इंटरलाकिंग, टाइप टू आवास जर्जर भवन का निर्माण, खाली स्थान पर इंटरलाकिंग कार्य, सीसी रोड का निर्माण, एडीओ आवास का मरम्मत कार्य, सोलर लाइट का निर्माण कार्य, बाबू आवास का मरम्मत कार्य, राजकीय पशु चिकित्सालय का मरम्मत कार्य, एडीओ आवास टाइप थ्री का मरम्मत कार्य का स्थलीय सत्यापन किया। इस दौरान ब्लाक प्रमुख मुमताज़ अहमद, खण्ड विकास अधिकारी विजय कुमार पाण्डेय, एडीओ (पंचायत) शशिभूषण पाण्डेय, एडीओ (आईएसबी) संतराम चौधरी, एपीओ सूर्य प्रकाश चौधरी आदि मौजूद रहे।
परिसर में गंदगी देख भड़के डीडीओ
जिला विकास अधिकारी राजितराम मिश्रा ने ग्राम पंचायत सचिवों के कार्यालय के बीच परिसर में गंदगी से नाराज दिखे। उन्होंने सहायक विकास अधिकारी (पं.) शशिभूषण पाण्डेय को सफाईकर्मियों की टीम लगाकर सफाई कराने का निर्देश दिया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ