ब्लॉक गेट पर एकत्र होकर रैली निकालने की थी योजना
आलोक कुमार बर्नवाल
सन्तकबीरनगर। वर्तमान में भारत मे किसानों के एक वर्ग द्वारा दिल्ली की सीमा पर डेरा डाले हुए है और दो माह से अधिक समय बीतने के बाद के बाद भी धरना प्रदर्शन जारी है। जो किसानों के कृषि बिल वापसी के बाद ही अपने धरने को समाप्त करने को कहा जा रहा है। इसी कारण आज किसान संगठनों द्वारा भारत के कई राज्यो में तीन घण्टे के लिए चक्काजाम का आह्वान किया गया था। इसीक्रम में आज मेंहदावल में भी राष्ट्रीय किसान मोर्चा के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियो द्वारा धरना प्रदर्शन निकालने की कोशिश की गई। जिस बाबत पुलिस द्वारा इन लोगो को रैली न निकालने के लिए समझाया गया। साथ ही एसडीएम व सीओ द्वारा भी मौके पर पहुँचकर राष्ट्रीय किसान मोर्चा के कार्यकर्ताओं को समझाया गया और इनके मांगो के लिए ज्ञापन भी लिया गया।
बताते चले कि कृषि विधेयक वापसी समेत कई मांगों को मनवाने को लेकर दिल्ली में चल रहे किसान संगठनों के धरने के समर्थन में शनिवार को ब्लॉक मुख्यालय के गेट पर राष्ट्रीय किसान मोर्चा के जिला प्रभारी के नेतृत्व में चक्का जाम करने की तैयारी कर रहे थे। इस मामले की जानकारी होते ही एसडीएम अजय कुमार त्रिपाठी, मेंहदावल थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह, सीओ राम प्रकाश, एसओ संतोष तिवारी आदि ने राष्ट्रीय किसान मोर्चा के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारी को रैली न निकालने के लिए समझाया गया और मौके पर ही ज्ञापन को लेकर सभी को वापस भेजा गया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ