सामुदायिक शौचालय आदि योजनाओं का भुगतान रुका
आलोक कुमार बर्नवाल
सन्तकबीरनगर। जनपद में अधिकांश विकास खंडो में प्रधान के द्वारा करवाये गए विकास कार्यो का भुगतान अधर में लटका हुआ है। जिससे निर्वतमान प्रधान भुगतान को लेकर काफी परेशान हो रहे है।
इसी क्रम में मेंहदावल विकास खण्ड में भी अधिकांश प्रधानो द्वारा अपने भुगतान के प्रति चिंताग्रस्त व परेशान है। प्रधान द्वारा अपने कार्यकाल के अंतिम दौर में अनेको विकास कार्यो को अंजाम दिया गया। ग्राम प्रधानों के अनुसार ब्लॉक कर्मियों व अधिकारियों के दबाव पर पंचायत भवन व सामुदायिक शौचालय का निर्माण शीघ्रता से करवाया गया। जिससे ग्राम पंचायत में भी कोई भी समस्या न रहे। चाहे सामुदायिक शौचालय हो अथवा पंचायत भवन सभी कार्यो को ग्राम प्रधानों द्वारा पूरी तन्मयता से निर्माण कार्य पूर्ण करवाया गया। फिर भी इन सभी कार्यो का वर्तमान में भुगतान अभी तक नही हो पाया है। जिससे निर्वतमान ग्राम प्रधान मानसिक तनाव से गुजर रहे है। ग्राम प्रधानों ने नाम न प्रकाशित करने के शर्त पर बताया कि ब्लॉक अधिकारियों के बार बार जोर देने पर सामुदायिक शौचालय आदि का योजनाओं को मूर्त रूप दिया गया। लेकिन भुगतान अभी तक पूर्ण रूप से नही हो पाया है। जबकि निर्माण मटेरियल देने वाले दुकानदार भी भुगतान के लिए दबाव दिया जा रहा है। जिस कारण से ग्राम प्रधान भी ब्लॉक का चक्कर लगाते हुए अपने भुगतान को लेकर परेशान हो रहे है। फिर भी जिम्मेदार द्वारा केवल आश्वासन दिया जा रहा है। जबकि चुनाव की तैयारियां भी की जा रही है। इस कारण से सभी ग्राम प्रधानों की मांग है कि शीघ्रता से सभी भुगतान किया जाए।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ