मुख्य अतिथि वैभव चतुर्वेदी के हाथों सम्मानित होकर श्रमिकों के खिले चेहरे
आलोक कुमार बर्नवाल
सन्तकबीरनगर। मगहर कबीर चौरा परिषर में स्थित सत्संग भवन में संत कबीर मजदूर यूनियन के द्वारा पंजीकृत श्रमिकों को पंजीयन प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि युवा समाजसेवी वैभव चतुर्वेदी का यूनियन और कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत करते हुए दीप उज्जवल करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में पंजीकृत 400 मजदूरों को मुख्य अतिथि द्वारा प्रमाण पत्र वितरित करते उन्हें साल देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान संत कबीर मजदूर यूनियन के अध्यक्ष सुधीर श्रीवास्तव ने कहा श्रमिकों के हक की लड़ाई के लिए सर्वदा हम सभी लड़ते रहेंगे, सरकार के द्वारा संचालित श्रमिकों के महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ दिलाना हमारा कर्तव्य है आज चार सौ श्रमिकों को पंजीयन प्रमाण पत्र वितरित किया गया और आगे भी श्रमिकों का पंजीयन कराया जाएगा जिससे मजदूरों को सरकार की योजना का लाभ मिल सके। वरिष्ठ अतिथि मंगहर चेयरमैन प्रतिनिधि राजेश उर्फ गुड्डू वर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार सबका साथ सबका विकास करने का काम कर रही है इसी कड़ी में मजदूरों के लिए भी योजनाएं चलाई जा रही हैं जिसका लाभ सभी को मिल रहा है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कबीर चौरा के महंत विचार दास ने कहा यह बेहद ही अच्छा पहल है इसी तरह आगे भी कार्य किया जाता रहना चाहिए। कार्यक्रम में सह भोज का भी कार्यक्रम आयोजित किया गया था कार्यक्रम में मुख्य अतिथि और वरिष्ठ अतिथियों के साथ श्रमिकों ने सह भोज में हिस्सा लिया।
इस दौरान संत कबीर मजदूर यूनियन के पदाधिकारी, सदस्य,कार्यकर्ताओं के साथ पंजीकृत श्रमिक, कार्यक्रम के आयोजक, संयोजक तथा क्षेत्र के संभ्रांत लोग उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ