आलोक कुमार बर्नवाल
सन्तकबीरनगर। बीते दिन मुख्य विकास अधिकारी के द्वारा बेलहरकला ब्लॉक में मनरेगाकर्मी व जनप्रतिनिधि द्वारा मस्टररोल पर फर्जी हस्ताक्षर बनाये जाने के कारनामे को रंगेहाथ पकड़ा गया था। जिससे ब्लॉक में पुरी तरह से अफरातफरी मच गई और जिम्मेदार अधिकारी द्वारा शीघ्रता से सभी के ऊपर कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया। जिसके बाद से एडीओ पंचायत द्वारा सभी के विरुद्ध विधि सम्मत कार्यवाही करने के लिए थाने में तहरीर दिया गया। जिसके बाद से पुलिस ने भी तत्परता से कार्यवाही करते हुए आज सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया।
इसीक्रम में बताते चले कि आज थाना बेलहरकला पुलिस द्वारा बेलहरकला ब्लॉक के सभी अभियुक्तगण जिनका नाम पता रमेश कुमार वर्मा पुत्र स्व0 राधेश्याम वर्मा निवासी जे0ई0 आऱ0ई0डी0 विकास खण्ड अधि0 बेलहरकला थाना बेलहरकला, राधेश्याम यादव पुत्र भगवान दास यादव निवासी देवलसा थाना बखिरा एवं पुरई यादव पुत्र धनई निवासी पजरा भीरी थाना बेलहरकला जनपद सन्तकबीरनगर को विकास खण्ड बेलहरकला में मुख्य विकास अधिकारी अतुल कुमार मिश्र के औचक निरीक्षण के दौरान मनरेगा के मजदूरों के फर्जी / कूटरचित हस्ताक्षर करके 92,642 रु0 भुगतान की संस्तुति कराने पर एडीओ पंचाय़त बेलहरकला सभाजीत यादव की तहरीर के आधार पर गिरफ्तार करते हुए थाना पर मु0अ0सं0 23/21 में आई पी सी की धारा 419/420/467/468/472 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया तथा सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ