रानीगंज, प्रतापगढ़। माँ अम्बे दुर्गा धाम के स्थापना दिवस में श्रद्धालुओं का जमावड़ा हुआ। देवी जागरण के साथ हुए प्रसाद वितरण से कार्यक्रम का समापन हुआ। कई विशिष्ट अतिथियों सहित सामाजिक व साहित्यिक व्यक्तियों को सम्मानित किया गया।तहसील मुख्यालय से करीब चार किलोमीटर दूर प्रीतम तिवारीपुर में स्थित मां अम्बे दुर्गा धाम का स्थापना दिवस का महोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया। मंदिर में हवन व पूजा अर्चना के बाद हुए देवी जागरण में कलाकारों ने भक्ति गीतों और भक्तिमय झांकियों की मनमोहक प्रस्तुतियां दी। भक्तिमय प्रस्तुतियों ने मां के भक्तों को थिरकने पर मजबूर कर दिया। देर रात तक चले इस कार्यक्रम ने माहौल को भक्तिमय बना दिया। कवियत्री मीरा तिवारी ने अपनी रचना के माध्यम से मां के चरणों में हाजिरी लगाई। इसके साथ ही भंडारे में हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम के आयोजक दिल्ली के व्यवसाई अनिल शुक्ला ने परिजनों समेत आये हुए सभी अतिथियों का स्वागत अभिनंदन करते हुए सम्मानित किया। संयोजक त्रियुगीनारायण शुक्ला, अजुगनारायन शुक्ला, जगदम्बा शुक्ला, अजबनारायन शुक्ला, राजेश कुमार शुक्ला ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। इस दौरान डॉ संतोष शुक्ला, राकेश शुक्ला, सतीश शुक्ला, रमेश शुक्ला, राकेश पांडेय, अजय ओझा, सचिन उपाध्याय, द्विजेन्द्र नाथ उपाध्याय, बबलू तिवारी, बलराम तिवारी, पंकज शुक्ला, पवन शुक्ला, शिव शुक्ला आदि रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ