स्वतंत्रता संग्राम व लोकतंत्र रक्षक सेनानी के आश्रितों को किया गया सम्मानित
एस के शुक्ला
प्रतापगढ । जिला कचहरी के पंडित मदन मोहन उपाध्याय सभागार में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित एवं लोकतंत्र रक्षक सेनानी आश्रित संघ द्वारा चौरी-चौरा कांड के शताब्दी वर्ष पर कार्यक्रम का आयोजन कृपा शंकर ओझा एडवोकेट लोकतंत्र रक्षक सेनानी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।
उक्त कार्यक्रम में चौरी- चौरा कांड के शहीदों को धर्माचार्य ओम प्रकाश पांडेय अनिरुद्ध रामानुज दास स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित एवं लोकतंत्र रक्षक सेनानी आश्रित संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं शहीदों को नमन करते हुए कहा कि जिन शहीदों तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने इस देश को आजाद कराया उनके प्रति हम और यह राष्ट्र कृतज्ञ है। इस अवसर पर लोकतंत्र रक्षक सेनानी पंडित कृपाशंकर ओझा एडवोकेट, पंडित राम सेवक त्रिपाठी एडवोकेट, लोकतंत्र रक्षक सेनानी एवं हरिहर प्रसाद ओझा, अशोक शर्मा, योगेश शुक्ल "किसान" एडवोकेट आश्रित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी तथा रमेश त्रिपाठी,आनंद पांडेय एडवोकेट, नवीन सिंह आश्रित लोकतंत्र रक्षक सेनानी को अंगवस्त्रम माल्यार्पण एवं मां वाराही महात्मय की पुस्तक भेंट कर सम्मानित किया गया । इस मौके पर कामरेड वृजनाथ ओझा एडवोकेट, गणेश नारायण मिश्र एडवोकेट, देवानंद त्रिपाठी एडवोकेट,रामनिवास उपाध्याय एडवोकेट, संतोष तिवारी एडवोकेट, चिंतामणि पांडेय,रामपाल सिंह एडवोकेट,अवधेश ओझा, स्वामीनाथ शुक्ला एडवोकेट, ने अपने विचार व्यक्त करते हुए शहीदों को नमन किया। संचालन रमेश पांडेय एडवोकेट ने किया तथा आए हुए अतिथियों के प्रति संगठन के राष्ट्रीय महासचिव योगेश शुक्ल "किसान" एडवोकेट ने आभार व्यक्त किया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ