एस के शुक्ला
प्रतापगढ़। नेहरू युवा केन्द्र द्वारा एंजिल्स इण्टर कालेज के सभागार में पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिनेश प्रताप सिंह उपस्थित हुये। इस दौरान राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने कहा कि एक भारत श्रेष्ठ भारत के सपने को संजोते हुये ओकल फार लोकल के लिये काम करें युवा तो जहां एक ओर हमारा राष्ट्रीय विकास होगा वहीं हम आर्थिक उन्नति कर देश को सुदृढ़ता प्रदान करने में सहायक होगें। हम अपनी पुरातन परम्पराओं के साथ जुड़े और माता पिता को आदर व सम्मान देकर अपने लक्ष्य में आगे बढ़े तो हमें विकसित होने से कोई नहीं रोक सकता। इस अवसर पर प्रवक्ता बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने अपनी माटी की याद दिलाई और मानव जीवन को सर्वोत्तम होने का संदेश देते हुये युवाओं का आवाहन किया कि वे अपने मूल्य को समझें। जिले में हरित क्रान्ति के संवाहक पर्यावरण सेना के प्रमुख अजय क्रान्तिकारी ने जल और जीवन के मूल्य को बताया। जैविक खेती से आर्थिक उन्नति जैसे विषय पर चर्चा करते हुये राजमणि त्रिपाठी ने जमीन में रासायनिक खादों के उपयोग से उत्पन्न भयानकता की ओर ध्यान दिलाते हुये मानव स्वास्थ्य के लिये वर्मी कम्पोस्ट का इस्तेमाल करने की सलाह दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं एंजिल्स इण्टर कालेज की प्राचार्य डा0 शाहिदा खान ने महिला सशक्तीकरण की ओर ध्यान आकर्षित कर महिलाओं का सम्मान करने और उन्हें सामाजिक एवं आर्थिक दृष्टि से सबल बनाने की अपील की।कार्यक्रम के शुभारम्भ में अतिथियों द्वारा माँ वीणवादिनी जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम में जिला युवा अधिकारी राम गोपाल चौहान, परियोजना अधिकारी शिवम यादव, अमित शुक्ल, अतुल तिवारी, विवेक यादव, अमित मिश्रा, शिवानी मिश्रा, अतुल तिवारी सहित समस्त राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन लेखा एवं कार्यक्रम सहायक विनय कुमार मिश्र ने किया। शिवानी मिश्रा ने सरस्वती वन्दना का पाठ कर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया।
---------------------------------------------------------
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ