Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

Pratapgarh:बाबू विवाहवा न करबा .... एल्बम की हुई शूटिंग


एस के शुक्ला
प्रतापगढ़। यूं तो जिले में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। यहां के युवा प्रतिभाओं ने खेल, नृत्य, कला जगत में अपनी एक अलग ही पहचान बनाई है। वहीं शहर के अचलपुर निवासी धर्मेंद्र लहरी ने जिले के ग्रामीण प्रतिभाओं को निखारने के लिए कदम उठाया है। उन्होंने आरडीएन फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले ग्रामीण क्षेत्र की दबी हुई प्रतिभाओं को गीतों के क्षेत्र में अपना कॅरियर बनाने के लिए एल्बम की शूटिंग का कार्य शुरू किया है। एल्बम के निर्माता लहरी ने बताया कि एक एलबम के गीत की शूटिंग कटरा स्थित मां शीतला धाम पर की गई है। एलबम का नाम है बाबू विवाहवा न करबा .... इस एलबम की खासियत यह है कि समाज के युवा को प्रेरणा मिलती कि वह माता-पिता का आदर करें। एल्बम के साथ ही समाज को एक दिशा देने का कार्य किया गया है। एल्बम की सफलता को लेकर उनका मानना है कि यदि दृढ़ इच्छाशक्ति मजबूत हो तो हर मुश्किल काम भी आज का युवा कर सकता है। युवाओं को संघर्ष में कभी पीछे नहीं हटना चाहिए और आगे बढऩे का प्रयास हर समय करते रहना चाहिए। एल्बम की हो रही शूटिंग में अंजनी चौधरी,आस्था प्रतापगढ़ी, अमित रसिया आदि ने जहां सहभागिता निभाई वहीं संतोष सरगम, मिथुन शर्मा, सुभाष श्रीवास्तव,शिवा, अंकुश और हिमांशु आदि की मौजूदगी ने शूट पूरा करने में विशेष सराहनीय  रहा ।
__________________________________

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे