एस के शुक्ला
प्रतापगढ़। न्याय पंचायत संगठन सृजन अभियान के तहत सड़वा चण्डिका ब्लाक के भदौसी न्याय पंचायत के भदौसी ग्रामसभा के कुशहा बाग में बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता पूर्व प्रदेश अध्यक्ष युवा कांग्रेस उत्तर प्रदेश पूर्वी एवं पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी सदर विधानसभा प्रतापगढ़ डॉक्टर नीरज त्रिपाठी ने की । इस मौके पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में संगठन सृजन अभियान के प्रभारी सुल्तानपुर निवासी फिरोज अहमद खान एवं विशिष्ठ अतिथि जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष डॉ. वी.के सिंह ने की।संचालन यूथ कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव देवधर तिवारी ने किया तथा कार्यक्रम के आयोजक अभिषेक ओझा एवं आशीष धर तिवारी जी रहे l संगठन सृजन अभियान की बैठक को संबोधित करते हुए प्रभारी फिरोज अहमद खान साहब ने कहा कि भाजपा सरकार किसान आंदोलन को ख़तम करने का प्रयास कर रही है और देश को दिग्भ्रमित करने का प्रयास कर रही है उन्होंने कहा किसानों की मांगें जायज है और इसके लिए कांग्रेस आगामी 12 फरवरी से 22 फरवरी तक उत्तर प्रदेश के सभी विकास खंडों में किसान पंचायत का आयोजन कर किसानों को सही जानकारी देने का प्रयास करेगी। आंदोलनरत किसान अपनी फसल का न्यूनतम समर्थन मूल्य एमएसपी की गारंटी चाहती है जो सरकार देना नहीं चाहती। बैठक की अध्यक्षता करते हुए डॉक्टर नीरज त्रिपाठी ने कहा कि कांग्रेस अब आम जनता के दरवाजे तक जाकर लोगो से सम्पर्क कर संवाद करेगी और फिर उनकी समस्याओं को लेकर संघर्ष कर उनको सफलता दिलाएगी।सभा में प्रमुख रूप से ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सांडवा चंडिका के ब्लॉक प्रभारी शिव शंकर मिश्रा मोनू , ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सदर के अध्यक्ष मनीष सिंह, गड़वारा न्याय पंचायत का के अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह, न्याय पंचायत प्रभारी नितिन यादव, विकास शुक्ला , शैलेंद्र पांडे, देवेंद्र प्रताप सिंह,पहलवान गौरव सिंह, अंकित सरोज, राधे रोहन सरोज, अभिषेक मिश्रा , शिव सेवक पांडे,सानू सिंह, कमलेश मिश्रा, प्रदीप पाठक, अखिलेश मिश्रा, अंजनी पांडे, रघुनाथ ओझा, राम कुमार यादव,दयाराम पांडेय, बच्चू लाल तिवारी, विजय पाठक, काशी प्रसाद पांडे, मोहर अली सहित आदि लोग उपस्थित रहे।
_______________________________________
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ