Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

Pratapgarh:भगवान विश्वकर्मा के वंशज एकजुट होकर लड़े अपने अधिकार की लड़ाई : महेंद्र विश्वकर्मा


एस के शुक्ला
प्रतापगढ़। जिले के बाबागंज विकासखंड के नरियावां स्थित प्राचीन विश्वकर्मा मंदिर पर गुरुवार को भगवान विश्वकर्मा का प्रकटोत्सव दिवस में धूमधाम से मनाया गया।  जिसमें आचार्य हरिओम की अगुवाई में विश्वकर्मा समाज के लोगों ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच भगवान विश्वकर्मा का पूजन अर्चन किया।
 कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विश्वकर्मा महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेन्द्र विश्वकर्मा ने समाज के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भगवान विश्वकर्मा जी के सभी वंशज लौहकार, काष्ठकार, शिल्पकार, स्वर्णकार एवं ताम्रकार आदि को समाज के विकास व अधिकार के लिए एकजुट होना होगा। जब तक हम एकजुट होकर अपनी आवाज को बुलंद नहीं करेंगे, तब तक हमारी ताकत का किसी को एहसास नहीं होगा। विशिष्ट अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष हरिओम मिश्रा ने कहा कि पूरे विश्व को नई दिशा देने वाला विश्वकर्मा समाज जन्मजात इंजीनियर है। विश्वकर्मा समाज ने अपने शिल्पकला और ज्ञान से देश की सच्ची सेवा की है। विश्वकर्मा समाज के लोगों ने सुई से लेकर जहाज तक का निर्माण कर राष्ट्र निर्माण में अपनी अहम भूमिका निभाई है । कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि राम प्रकाश विश्वकर्मा , हरिकेश विश्वकर्मा ,डा. वरूण विश्वकर्मा, वेद प्रकाश शर्मा आदि ने समाज की एकजुटता पर बल दिया। कार्यक्रम में बाराबंकी से आए कवि नीलेश नादान ने जगत के नाम ऐ जिनके हुई रोशनाई है, कर्म करने की जिनसे प्रेरणा यह हमने पाई है। उन्हीं भगवान विश्वकर्मा के वंशज को नमन मेरा, जिन्होंने कर्म से अपने समस्त सृष्टि बनाई है प्रस्तुत कर वाहवाही लूटी । कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्कर्मा विकास परिषद केे राष्ट्रीय अध्यक्ष श्याम लाल विश्वकर्मा व संचालन वरिष्ठ समाजसेवी सरजू प्रसाद विश्वकर्मा ने किया। अंत में मंदिर अध्यक्ष गिरीश विश्वकर्मा ने आए हुए लोगों के प्रति आभार प्रकट किया। इस मौके पर विश्वकर्मा महासभा के जिलाध्यक्ष राजेश विश्वकर्मा, डा. एसपी विश्वकर्मा, सरोज विश्वकर्मा, कुलदीप कुमार, संजय विश्वकर्मा, सागर विश्वकर्मा, शैलेन्द्र विश्वकर्मा, उमेश विश्वकर्मा, डा. दिवाकांत, संदीप राज, सुनील दत्त, जटा शंकर, रवी, रितेश, दिनेश कुमार, ओम प्रकाश, सुभाष चंद्र आदि लोग मौजूद रहे।
___________________________________

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे