एस के शुक्ला
प्रतापगढ़। तहसील सभागार रानीगंज में राजस्व कर्मियों की एक बैठक विधायक रानीगंज अभय कुमार उर्फ धीरज ओझा ने आहूत कर क्षेत्र के विकास के लिए आवश्यक भूमि की हर हाल में उपलब्धता सुनिश्चित कराये जाने हेतु प्रत्येक ग्राम सभा मे जीएस लैंड के साथ खेल मैदान व चारागाह जैसे विशेष प्रयोजनों के लिए आरक्षित भूमि को हर हाल में खाली कराये जाने हेतु निर्देशित करते हुए शासन की मंशानुरूप फरियादियों की समस्याओं का तहसील मुख्यालय पर ही उसके त्वरित निस्तारण का आदेश दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी व मुख्यमंत्री योगी का एक मात्र लक्ष्य अधिक से अधिक जन कल्याण है और जन समस्याओं के निस्तारण में रुचि न लेने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों के विरुद्ध शासन प्रशासन के माध्यम से कड़ी कार्यवाही कायवाही भी कराई जाएगी। इस दौरान एसडीएम रानीगंज राहुल यादव, तहसीलदार श्रद्धा पाण्डेय, आर के राम प्रकाश, अजय ओझा एवं नीरज ओझा समेत कई राजस्व निरीक्षक एवं क्षेत्रीय लेखपाल मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ