Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

Pratapgarh:विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के प्रशिक्षण प्राप्त कारीगरों को निःशुल्क टूलकिट का किया गया वितरण


एस के शुक्ला 
प्रतापगढ़। विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2020-21 में विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षण प्राप्त परम्परागत कारीगरों को निःशुल्क टूलकिट वितरण कार्यक्रम जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र प्रतापगढ़ कार्यालय परिसर में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक सदर राजकुमार पाल ने नाई, दर्जी, लोहार, बढ़ई, हलवाई, कुम्हार, मोची सहित 10 ट्रेडों के लाभार्थियों को उन्नत किस्म के टूलकिट का वितरण किया। उन्होने इस दौरान अपने सम्बोधन में विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना, एक जनपद एक उत्पाद प्रारम्भ करने के लिये उ0प्र0 के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  को धन्यवाद देते हुए कहा कि जिसके कारण परम्परागत कारीगरी से जुड़े विभिन्न वर्ग को प्रशिक्षण एवं उन्नत टूलकिट के माध्यम से आत्मनिर्भर बनने का अवसर प्राप्त हो सका। इस अवसर पर उपायुक्त उद्योग दिनेश कुमार चौरसिया ने योजना के सम्बन्ध में अवगत कराया गया कि विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजनान्तर्गत परम्परागत कारीगरों से जुड़े वर्ग को विभिन्न ट्रेडों में चयन उपरान्त उससे सम्बन्धित 06 दिवसीय कौशल प्रशिक्षण एवं उन्नत टूलकिट निःशुल्क प्रदान किया जाता है। प्रशिक्षण के दौरान मानदेय देने का भी प्रावधान है। इच्छुक लाभार्थी प्रधानमंत्री मुद्रा योजना आदि के माध्यम से वित्त सहायता भी प्राप्त कर सकते है।विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजनान्तर्गत लाभार्थियों को टूलकिट वितरण कार्यक्रम में समाजसेवी एवं उद्यम रोशन लाल ऊमरवैश्य, सदस्य औद्योगिक व्या0 सुरक्षा फोरम चिलबिला मो0 अनाम, रागिनी, हरि नारायण सिंह यादव, सहायक प्रबन्धक कफील अहमद आदि उपस्थित रहे।
-----------------------------------------------------------

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे