Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

Pratapgarh:निजीकरण के विरोध में गरजे विद्युत कर्मी, प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन


एस के शुक्ला
प्रतापगढ़। केंद्र सरकार की बिजली क्षेत्र की निजीकरण की नीतियों एवं बिजली कर्मचारियों की प्रमुख समस्याओं के लिए बुधवार को विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति उत्तर प्रदेश के आह्वान पर एक दिवसीय सांकेतिक कार्य बहिष्कार बिजली कर्मियों अवर अभियंता इंजीनियरों द्वारा किया गया। बिजली कर्मियों का प्रदर्शन एवं सभा भगवा चुंगी स्थित अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर किया गया। सभा की अध्यक्षता इंजीनियर मगन बहादुर सिंह उपखंड अधिकारी ने किया तथा सभा का संयोजन व संचालन उत्तर प्रदेश बिजली कर्मचारी संघ प्रयागराज क्षेत्र के मंत्री हेमंत नंदन ओझा ने किया। सभा को अवर अभियंता संगठन के अध्यक्ष शीलवंत सिंह इंजीनियर, संगठन के इंजीनियर संदीप ,उपखंड अधिकारी गडवारा, राज्य विद्युत परिषद प्राविधिक कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अमर बहादुर सिंह, उपखंड अधिकारी सांगीपुर यश पी शुक्ला, उपखंड अधिकारी पट्टी इंजीनियर एस बी प्रसाद, उत्तर प्रदेश बिजली कर्मचारी संघ के जिला मंत्री रामसूरत, लालगंज डिवीजन के अध्यक्ष कमलेश तिवारी, रानीगंज डिवीजन के अध्यक्ष विजय बहादुर सिंह ,अवर अभियंता संगठन के जिले के मंत्री प्रमोद मौर्य, ओपी गुप्ता ,अमित पाल ,प्राविधिक संघ के जिला मंत्री अनिल सोनी आदि ने संबोधित किया। सभा के अंत में अधीक्षण अभियंता के माध्यम से मुख्यमंत्री को संबोधित एक मांग पत्र 7 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे