रजनीश / ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। बुधवार से कक्षा 6 से 8 तक के खुलने वाले विद्यालय को लेकर स्कूल स्तर पर कवायद तेज हो गई हैं। खंड शिक्षा अधिकारी आरपी सिंह ने विद्यालय संचालन में शिक्षकों को सावधानी बरतने के साथ-साथ सरकार के आदेशों के तहत विद्यालय का संचालन एवं शिक्षण व्यवस्था को चलाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्होंने कई विद्यालयों का निरीक्षण कर बच्चों को उचित दूरी बनाकर बैठाने एवं शिक्षण कार्य कराते समय शिक्षक को सावधानी बरतने तथा अब तक बंद रहे विद्यालय के बाद बच्चों की छूटी पढ़ाई को समय बद्ध तरीके से पूरा कराने के निर्देश दिए हैं। खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि प्रत्येक उच्च प्राथमिक विद्यालय में बच्चों के बैठने की समुचित व्यवस्था एवं मध्यान भोजन के दौरान बच्चों को सावधानीपूर्वक भोजन कराने तथा शिक्षण कार्य में होमवर्क पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा गया है। वार्षिक परीक्षा के पूर्व छूटे शिक्षण कार्य को पूर्ण कराने के भी निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि 10 फरवरी से विद्यालय का संचालन सुचारू रूप से शुरू करा दिया जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ