एस के शुक्ला
प्रतापगढ़। धम्मसाधिका लीलावती देवी तथा शिक्षक राकेश कनौजिया के नेतृत्व में श्रावस्ती, कुशीनगर, कपिलवस्तु और लुम्बिनी की यात्रा करते हुए शान्ति का संदेश देने हेतु धम्मयात्रा रवाना हुई। यात्रा को ध्वज दिखाकर तीन प्रबुद्धजनों ने मंगलमय यात्रा की कामना की। साहित्यकार डॉ० दयाराम मौर्य 'रत्न' ने कहा कि बुद्ध-स्थलों की धम्मयात्रा से मानव-मानव के बीच अन्तर्सम्बन्ध मजबूत होंगे। भगवान बुद्ध का शान्ति-संदेश भी विश्व में फैलेगा।इस मौके पर एलायंस क्लब इंटरनेशनल के अन्तर्राष्ट्रीय एडवाइजर रोशनलाल ऊमरवैश्य ने कहा कि धम्म विश्व शान्ति का स्रोत है। शान्ति-दल के लोग प्रेम, बंधुता और अहिंसा की शिक्षा भी देंगे। ट्रस्टी आनन्दमोहन ओझा ने मंगल की कामना की। यात्रादल में लीलावती देवी, राकेश कनौजिया, दिनेश कुमार, वेदप्रकाश सरोज, धर्मराज मौर्य, भन्ते धम्मदीप, सुशीलकुमार दद्दू, संगीता, शोभा कनौजिया, संजय कनौजिया, सी.पी. राव, उमेश कुमार, अनिल मौर्य, लालमणि सहित 52 धम्मसाधक शान्ति के पवित्र कार्य हेतु रवाना हुए।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ