ज्ञान प्रकाश / रजनीश
करनैलगंज(गोंडा)। थाना समाधान दिवस मजाक बनकर रह गया है। शनिवार को करनैलगंज कोतवाली में आयोजित थाना समाधान दिवस के दौरान राजस्व विभाग के अधिकारी व कर्मचारी नदारद रहे। वही विलंब से आने वाले 4 लेखपालों को एसडीएम ने चेतावनी जारी की है। एसडीएम का कहना है कि विकास खंड परिसर में राजस्व विभाग के कर्मचारियों की चुनाव के मद्देनजर बैठक बुलाई गई है। जिसकी अध्यक्षता अपर जिलाधिकारी गोंडा करेंगे। इसलिए थाना समाधान दिवस में राजस्व कर्मचारी उपस्थित नही हुए। कोतवाली परिसर में थाना समाधान दिवस आयोजन के लिए सभी तैयारियां पूरी की गई थी। राजस्व निरीक्षक, लेखपाल एवं अधिकारियों के लिए कुर्सियां लगाई गई थीं।
मगर शनिवार को कुर्सियां खाली रही। अकेले प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह एवं पुलिस के अन्य कर्मचारी फरियादियों की समस्या को सुनते नजर आए। थाना समाधान दिवस के दौरान उपजिलाधिकारी शत्रुघ्न पाठक सामुदायिक स्वास्थ केंद्र करनैलगंज एवं अस्पताल के सामने डायग्नोसिस सेंटर पर छापेमारी कर निरीक्षण कर रहे थे। एसडीएम ने बताया कि समाधान दिवस में विलंब से आने वाले 4 लेखपालों को चेतावनी जारी की गई है और प्रभारी निरीक्षक को समाधान दिवस की शिकायतों को सुनने के साथ-साथ कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ