रजनीश / ज्ञान प्रसाद
करनैलगंज(गोंडा)। टर्टल सर्वाइवल एलियंस संस्था के तत्वाधान संचालित सरयू नदी सफाई अभियान के तहत रविवार को स्वयंसेवकों ने कटरा घाट स्थित सरयू नदी व घाट की विधिवत सफाई की। यही नही नदी में तैर रहे पालीथिन आदि को नाव के सहारे निकाला। वहीं नदी के अंदर से फूल मालाओं के साथ प्लास्टिक, कांच, राख व लकड़ी आदि करीब 10 कुंतल कचरे को नदी से निकाल कर बाहर किया।
सफाई अभियान से जुड़े अभिषेक दुबे ने बताया कि घाट के समीप एकत्र कूड़े के निस्तारण के लिये एसडीएम व नगर पालिका करनैलगंज के अधिशासी अधिकारी को पत्र लिखा गया था। मगर अभी तक कूड़े का निस्तारण नही हो सका है।
जिससे कचरे का ढेर बढ़ता जा रहा है। वहीं उसके सड़ने से दुर्गंध भी आने लगा है। राहुल कुमार ने बताया नदी में 10 प्रजाति के कछुये पाए जाते है, जो निरन्तर नदी की सफाई कर रहे हैं। मगर अधिक मात्रा में फेंके जा रहे कचरे के दुष्प्रभाव से इनका अस्तित्व संकट में है। प्रदीप यादव, उत्सव व सोनू, आदि स्वयं सेवक सफाई अभियान में शामिल थे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ