एस के शुक्ला
प्रतापगढ़। जिले के लालगंज कोतवाली परिसर में शनिवार को थाना समाधान दिवस आयोजित हुआ। इसमें जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने पहुंचकर फरियादियों की शिकायत सुनीं। फरियादियों की शिकायतों की सुनवाई करते हुए जिलाधिकारी डा. नितिन बंसल ने कहा कि थाना दिवस में आने वाली शिकायतों को भौतिक सत्यापन कर निस्तारण करना चाहिए। उन्होने कहा कि समस्या का सही निस्तारण तभी कहा जाएगा, जब फरियादी पूर्ण रूप से संतुष्ट हो जाए। जब तक फरियादी थाना या तहसील का चक्कर लगाना बंद नहीं करता तब तक निस्तारण को न्याय संगत नहीं माना जा सकता। जिलाधिकारी ने तहसील के अफसरों को निर्देश देकर कहा कि शासन की मंशा के अनुसार फरियादियों की समस्याओं का प्राथमिकता पर निस्तारण करना होगा। यहां पहुंचे पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीणा ने पुलिस कर्मियों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि थाना समाधान दिवस में दोबारा फरियादी शिकायतें लेकर आएंगे और इसमें पुलिस की लापरवाही मिली तो सबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान राजस्व निरीक्षक राम गोपाल के खिलाफ पैमाइश में खामियों की शिकायत आने पर डीएम ने तहसीलदार को पत्रावली की जांच कर निर्देश दिया। थाना समाधान दिवस में कुल 22 फरियादी पहुंचे, जिनमें से तीन शिकायतों का निस्तारण मौके पर किया गया। शेष शिकायतों के निस्तारण के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है। इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक रणविजय सिंह भदौरिया, लेखपाल संघ अध्यक्ष रामचंद्र त्रिपाठी, चौकी प्रभारी राजेश शुक्ल, सुनील कुमार राय, असलम खान, राजेश कुमार, अखिलेश कुमार आदि मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ