ए. आर. उस्मानी
गोण्डा। बीती रात दर्जीकुआं व खोरहंसा चौकी पुलिस को उस समय बड़ी सफलता मिली, जब पुलिस टीम ग्राण्ड चेंकिग पर थी। इस दौरान गोण्डा-अयोध्या हाइवे मार्ग पर विश्वनागा मोड़ के पास एक पिकप गाड़ी व उस पर लदे दो खच्चर तथा पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया। बताया जाता है कि पांचों लोग गाड़ी के बगल में खड़े हुए थे और पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर सभी को दबोच लिया।
चौकी प्रभारी दर्जीकुआं मानेन्द्र सिंह ने बताया कि तीन दिन पहले कोतवाली नगर के इमामबाड़ा निवासी मुश्ताक ने सूचना दी थी कि समीर ईंट भट्ठा पर खच्चर से ईंट ढोने का काम करता था। दो खच्चरों को अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया था। उस गैंग को पुलिस सरगर्मी से तलाश रही थी।
चौकी प्रभारी के अनुसार गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों ने अपना नाम व पता अफताब अहमद उर्फ़ बब्लू, प्रदीप उर्फ़ सूरज, राजन व झिनकन निवासीगण धुसवा खपरीपारा थाना छपिया तथा लाल मोहम्मद उर्फ़ फकीरे निवासी भड़रिया थाना भवानीगंज जिला सिद्धार्थनगर बताया। चौकी प्रभारी ने बताया कि सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया और पूछताछ के बाद उन्हें न्यायालय रवाना कर दिया गया
गिरफ्तारकर्ता टीम में चौकी प्रभारी दर्जीकुआं के साथ ही चौकी प्रभारी खोरहंसा जितेन्द्र वर्मा, मुख्य आरक्षी राम प्रफेन सिंह, वालेन्द भूषण सिंह, राघवेन्द्र सिंह, राजकिशोर, राहुल यादव, रंजीत कुमार आदि शामिल रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ