करनैलगंज(गोंडा)। ईट राईट प्रोग्राम के तहत खाद्यय सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की तरफ से जन जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें खाद्य विभाग की टीम ने एफएसडब्ल्यू की वैन से लोगों को मिलावटी खाद्य पदार्थ से बचने की सलाह देने के साथ ही मिलावट से सावधान रहने की सलाह दी गई। टीम ने खाद्य सामग्री में मिलावट की परख रखने के उपाय बताए गए। इसके साथ ही कारोबारियों को भी मिलावट न करने की नसीहत दी गई। तथा उपभोक्ताओं को जागरूक किया गया। टीम के साथ मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी एचएम त्रिपाठी ने व्यापारियों को मिलावटी खाद्य पदार्थ न बिक्री करने व मिलावटी सामग्री पाए जाने पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी। इस मौके पर कुछ दुकानों के सैम्पल भी लिए गए। जिनकी जांच उपभोक्ताओं के सामने ही की गई।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ