एस के शुक्ला
प्रतापगढ़। नगर के नवसृजित वार्ड अटल नगर, रामजीपुरम् देवकली में नागरिकों से जल निकासी, प्रकाश, सफाई तथा सड़क निर्माण आदि के बारे में नगर पालिका अध्यक्ष प्रेमलता सिंह तथा पूर्व विधायक/पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष हरि प्रताप सिंह 28 फरवरी 2021 को अपरान्ह 2 बजे समस्यायें सुनेगें तथा उसका यथोचित निराकरण करेगें। इस अवसर पर जनपद अमेठी के जनपद न्यायाधीश केपी सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में बैठक में सम्मिलित होगें। यह जानकारी देते हुये पूर्व सहायक निदेशक सूचना आरबी सिंह ने बताया कि इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष तथा जनपद न्यायाधीश अमेठी का नागरिकों द्वारा सम्मान भी किया जायेगा। उन्होने अटल नगर वार्ड के नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे 28 फरवरी को अपरान्ह 2 बजे बैठक में सम्मिलित हो। आयोजन की व्यवस्था समाजसेवी वृजेश सिंह राजगुरू, पीबी कालेज के प्रवक्ता पुष्पेन्द्र सिंह एवं शिक्षक अजय सिंह को जिम्मेदारी दी गयी है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ