सुनील उपाध्याय
बस्ती जिले के दुबौलिया के पीएचआर इंटर कालेज बैरागल पूरे उपाध्याय पुरवा के प्रांगण में इंजीनियर बीरेन्द्र कुमार मिश्र ने विद्यालय गेट का भूमि पूजन कर शिक्षण कक्ष का लोकापर्ण किया।
इसके पूर्व मुख्य अतिथि ने मॉ सरस्वती जी के प्रतिभा पर दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। विद्यालय के छात्राओं ने सरस्वती वन्दना व स्वागत गीत प्रस्तुती शानदार की।
इसके पूर्व मुख्य अतिथि ने मॉ सरस्वती जी के प्रतिभा पर दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। विद्यालय के छात्राओं ने सरस्वती वन्दना व स्वागत गीत प्रस्तुती शानदार की।
कार्यक्रम में विद्यालय के प्रवन्धक हृदयराम पाठक ने मुख्य अतिथि इंजीनियर बीरेन्द्र कुमार मिश्न को स्मृति चिन्ह शाल भेंट कर स्वागत किया। वहीं मुख्य अतिथि ने कृष्ण दत्त दूबे पत्रकार दैनिक जागरण, आनन्द शुक्ला पत्रकार अमर उजाला, सोनू पांडेय पत्रकार दैनिक आज को माला पहनाकर व डायरी देकर सम्मानित कर हौसला बढ़ाया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए इंजीनियर बीरेन्द्र कुमार मिश्र ने कहा कि ग्रामीण इलाके में विद्यालय खोलकर शिक्षा देना बहुत ही पुनीत कार्य है। प्रवन्धक हृदयराम पाठक ने ग्रामीण क्षेत्र में विद्यालय बहुत ही सराहनीय कार्य किए है। कार्यक्रम का संचालन अशोक तिवारी ने किया। आयोजक विनय पाठक ने अतिथियों के प्रति आभार प्रकट किया। इसके बाद उन्होने ने विद्यालय प्रांगण में तुलसी का पौधे का रोपड़ किया।
इस मौके शैलेन्द्र विक्रम सिंह, मुन्ना शास्त्री, राजेश चौधरी, सुनील उपाध्याय,बन्टी पांडेय, कृष्ण मणि उपाध्याय, कृष्ण मुरारी उपाध्याय, अजय दूबे, शैलेन्द सिंह, राम जी शुक्ला, संतोष उपाध्याय, महेन्द्र शर्मा सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ