अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के परिवहन विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा मां के अंतर्गत लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। परिवहन विभाग के अधिकारी कर्मचारी अलग-अलग विभागों के जिम्मेदार अधिकारियों के साथ मिलकर लोगों को सड़क सुरक्षा के संबंध में जागरूक कर रहे हैं। शनिवार को उप संभागीय परिवहन अधिकारी अरविंद कुमार यादव तथा लोक निर्माण विभाग के अभियंताओं की मौजूदगी में लोक निर्माण विभाग के परिवहन कार्यालय पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
जानकारी के अनुसार 6फरवरी 21को सड़क सुरक्षा माह के तहत परिवहन विभाग एवं लोक निर्माण विभाग के परिवहन कार्यालय मे लोगो को जागरूकता अभियान के तहत सड़क सुरक्षा से संबंधित नियमों के प्रति जागरूक किया गया । कार्यक्रम में दिव्यांग जनो के डी एल के सम्बन्ध में जानकारी दी गई । लेन और रॉन्ग साइड वाहन ना चलाने के लिए लिये सलाह दी गई । साथ ही यातायात नियमों का पालन की सलाह दी गई । कार्यक्रम में मौजूद लोगों को सड़क सुरक्षा नियमों के पालन करने के लिए शपथ भी दिलाई गई इस दौरान लोक निर्माण विभाग तथा परिवहन विभाग के कर्मचारी सुरक्षाकर्मी व अन्य लोग मौजूद थे ।
तहसील मुख्यालय उतरौला राजकीय बालिका इंटर कॉलेज परिसर में सड़क सुरक्षा माह के तहत क्विज तथा निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । प्रतियोगिता के द्वारा छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा नियमों से संबंधित जानकारी प्रदान करना था जिसमें बड़ी संख्या में विद्यालय की छात्राओं ने प्रतिभाग किया ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ