अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल द्वारा शुक्रवार की सुबह पुलिस लाइंस ग्राउंड में चल रहे पुलिस परेड का निरीक्षण किया गया । आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस लाइन ग्राउंड में अभ्यास परेड कराया जा रहा है ।
पुलिस ऑफिस से मिली जानकारी के अनुसार 26 फरवरी को पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन में परेड की सलामी ली गई। पुलिस अधीक्षक ने परेड में शामिल पुलिस कर्मियों के टर्नआउट चेक किया तथा परेड मे सम्मिलित सभी अधिकारी व कर्मचारियों को अच्छी वर्दी पहनने हेतु कड़े निर्देश दिया । पुलिस अधीक्षक द्वारा आगामी त्योहार होली व पंचायत चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराने तथा कानून व्यवस्था की प्रतिकूल परिस्थिति उत्पन्न होने की दशा में पुलिस द्वारा संयमित एवं विवेकपूर्ण ढंग से भीड़ को नियंत्रित करने हेतु रिजर्व पुलिस लाइन में बलवा ड्रिल दंगा नियंत्रण का अभ्यास कराया गया । अभ्यास परेड में दंगा नियंत्रण की सभी पार्टियां उपस्थित रहीं, जहां पर उन्हें दंगा नियंत्रण उपकरण जैसे एंटी राइट गन, टीयर गैस गन, पंप एक्शन गन आदि का कुशलता पूर्वक संचालन का अभ्यास कराया गया । पुलिस अधीक्षक द्वारा अभ्यास में पायी गयी कमियों को उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को सुधारने के निर्देश दिए गये । इस अभ्यास से पुलिस बल को काफी आत्मबल मिला। इस दौरान क्षेत्राधिकारी उतरौला राधा रमण सिंह, क्षेत्राधिकारी तुलसीपुर उदय राज सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर प्रेम कुमार थापा, प्रभारी यूपी-112 नरेंद्र कुमार तथा थानों से आए प्रभारी निरीक्षक एवं थानाध्यक्ष उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ